विजन 2022ः चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की कमान राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के हाथों में, गहलोत बनेंगे प्रमुख रणनीतिकार | command of elections for four states in hands of Rajasthan Congress

-पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात राज्यों में राजस्थान कांग्रेस के नेता प्रमुख भूमिका में,उत्तर प्रदेश में भंवर जितेंद्र सिंह, जुबेर खान और धीरज गुर्जर के हाथों में चुनावी कमान,पंजाब में हरीश चौधरी और अजय माकन प्रमुख भूमिका में
जयपुर
Updated: December 30, 2021 11:29:26 am
जयपुर । अगले साल देश के 7 अलग-अलग राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इनमें से पांच राज्यों के चुनाव मार्च में और 2 राज्यों के चुनाव नवंबर माह में होने हैं, लेकिन बड़ी बात यह है मार्च माह में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें से तीन राज्यों पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश ऐसे हैं जहां पर राजस्थान कांग्रेस के नेता प्रमुख भूमिका में हैं।

pcc jaipur
इन तीन राज्यों में चुनावी कमान राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को दी गई है। वहीं अगले साल नवंबर गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की कमान भी कांग्रेस नेताओं के हाथों में है। इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस आलाकमान को राजस्थान के नेताओं पर खासा भरोसा है। संभवत ऐसा पहली बार हुआ है जब राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को कई राज्यों का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
सीएम गहलोत प्रमुख रणनीतिकार
बताया जाता है कि पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रमुख रणनीतिकार की भूमिका में रहेंगे। कांग्रेस आलाकमान मे ने चुनावी रणनीति तय करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूदा समय में कांग्रेस के चाणक्य कहे जाते हैं। चुनाव तारीखें घोषित होने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रमुख चुनावी रणनीतिकार की भूमिका में आ जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में इन नेताओं को चुनावी कमान
जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में राजस्थान कांग्रेस के जिन नेताओं को चुनावी कमान मिली है उनमें भंवर जितेंद्र सिंह, जुबेर खान और धीरज गुर्जर हैं। भंवर जितेंद्र सिंह कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन है तो वहीं धीरज गुर्जर और जुबेर खान सह प्रभारी की भूमिका अदा कर रहे हैं।
उत्तराखंड में इन नेताओं को कमान
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां की चुनावी कमान भी राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के हाथों में है। गंगानगर के जिला प्रमुख और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप इंदौरा उत्तराखंड के सह प्रभारी हैं तो वहीं करीब राजस्थान के 20 से 25 नेता ऐसे हैं जिन्हें प्रत्याशी चयन का जिम्मा सौंपा गया है। इनमें कई राजस्थान कांग्रेस के विधायक भी हैं जो पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव भी लंबे समय तक राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी रह चुके हैं।
पंजाब में इन नेताओं को जिम्मेदारी
वही पंजाब राज्य में भी चुनावी कमान राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के हाथों में है। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब राज्य का प्रभारी बनाया हुआ है। इस नाते पंजाब राज्य के चुनावी कमान हरीश चौधरी के हाथों में हैं। वहीं प्रदेश के कई अन्य नेता भी पंजाब में चुनावी कामकाज देख रहे हैं। वही बड़ी बात यह भी है कि राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन को पंजाब विधानसभा चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी का प्रमुख बनाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजस्थान कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी यहां चुनावी प्रबंधन की जिम्मेदारी मिलेगी।
गुजरात में इन नेताओं को जिम्मेदारी
वहीं गुजरात में अगले साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनावी कमान राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के हाथों में है। प्रदेश के पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा गुजरात राज्य का प्रभारी बनाया हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी गुजरात के प्रभारी रह चुके हैं। माना जा रहा है कि गुजरात से सटे राजस्थान के कई जिलों के नेताओं को भी आने वाले दिनों में चुनावी प्रबंधन की जिम्मेदारी दी जाएगी।
अगली खबर