Entertainment

दिव्या भारती की मौत पर गुड्डी मारुती का खुलासा: नीता लुल्ला थीं मौजूद

Last Updated:May 15, 2025, 10:38 IST

दिव्या भारती की अचानक मौत से बॉलीवुड सदमे में आ गया था. एक्ट्रेस ने 19 साल में दुनिया को अलविदा कह दिया था. हाल ही में दिव्या भारती की को-स्टार गुड्डी मारुती ने बताया कि एक्ट्रेस फिल्म ‘शोला और शबनम’ के सेट पर …और पढ़ेंदिव्या भारती को ऊंचाई से नहीं लगता था डर, को-स्टार ने खोला राज

दिव्या भारती की मौत पर गुड्डी मारुती का खुलासा.

हाइलाइट्स

दिव्या भारती की मौत से इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ी.गुड्डी मारुती ने बताया दिव्या अक्सर बालकनी से लटकती थीं.नीता लुल्ला हादसे के वक्त दिव्या के घर पर थीं.

नई दिल्ली. ‘शोला और शबनम’, ‘दिल आशना है’, ‘दीवाना’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली दिव्या भारती की मौत से इंडस्ट्री में शोक लहर दौड़ पड़ी थी. 19 साल की छोटी सी उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. दिव्या भारती के अचानक चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था. आजतक एक्ट्रेस की मौत के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. दिव्या भारती की मौत को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगते आए हैं.

कहा जाता है कि दिव्या भारती की मौत अपने ही घर की बालकनी से गिरने से हुई थी. हाल ही में उनकी को-स्टार रही एक्ट्रेस गुड्डी मारुती ने सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया कि दिव्या भारती की मौत के दौरान फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला उनके घर पर मौजूद थीं. वो फिल्म की आउटडोर शूटिंग से पहले एक्ट्रेस के घर कॉस्ट्यूम लेकर गई थीं कि तभी ये हादसा हो गया.

गुड्डी मारुती ने खोले राज

अपनी को-स्टार और दोस्त दिव्या भारती के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस गुड्डी मारुती कहती हैं कि फिल्म ‘शोला और शबनम’ की शूटिंग के दौरान वो काफी परेशान थीं. उन्हें दिव्या की परेशानी की वजह के बारे में तो कुछ पता नहीं था, लेकिन उन्हें देखकर लग रहा था कि अंदर ही अंदर उन्हें कोई बात सता रही थी.

परेशान थीं दिव्या भारती

सेट पर दिव्या के व्यवहार के बारे में बात करते हुए गुड्डी कहती हैं कि दिवंगत एक्ट्रेस काफी जॉली नेचर की थीं. वो हर किसी के साथ घुल-मिलकर रहती थीं. एक्ट्रेस अपनी जिंदगी का हर दिन ऐसे जीती थी जैसे कि आखिरी हो. दिव्या के मिजाज के बारे में बात करते हुए गुड्डी कहती हैं कि एक्ट्रेस अक्सर अपने घर की बालकनी से बाहर की तरफ लटक कर बैठती थीं.

suniel Shetty, divya Bharti, mohra, Raveena tandon, सुनील शेट्टी, दिव्या भारती, मोहरा, रवीना टंडन

बालकनी से लटकती रहती थीं दिव्या

एक वाकया शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, ‘एक शाम को मैं दिव्या भारती के जुहू वाले घर के पास से आइसक्रीम लेकर आ रही थी. मैंने अचानक आवाज सुनी कि कोई मेरा नाम गुड्डी-गुड्डी चिल्ला रहा है. जब मैंने पलट कर देखा तो दिव्या भारती अपने घर की बालकनी से बाहर की तरफ पैर लटका कर बैठी थी और आराम से हवा में झूल रही थी. उसे हाइट से बिलकुल भी डर नहीं लगता था. उसे देखकर मेरी हालत खराब हो गई थी. उसका घर पांचवीं मंजिल पर स्थित था और उसे बालकनी से लटकता देख मेरी डर से हालत पस्त हो गई थी’.

suniel Shetty, divya Bharti, mohra, Raveena tandon, सुनील शेट्टी, दिव्या भारती, मोहरा, रवीना टंडन

‘गंदा काम कम किया करो’ शेफाली जरीवाला का ‘कांटा लगा’ देखकर बौखला गए थे सलमान खान, घर बुलाकर डायरेक्टर को फटकारा

नीता लुल्ला ने बताई थी आखों देखी

डिजाइनर नीता लुल्ला ने भी अपने पुराने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि दिव्या भारती के साथ हुए हादसे के दौरान वो एक्ट्रेस के घर पर थीं. डिजाइनर के मुताबिक दिव्या भारती बालकनी में साजिद नाडियाडवाला को देखने के लिए गई थीं कि तभी उनके साथ वो हादसा हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई थी.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homeentertainment

दिव्या भारती को ऊंचाई से नहीं लगता था डर, को-स्टार ने खोला राज

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj