पानी की टंकी पर चढ़ा पुजारी, फिर देने लगा धमकी, SP- कलेक्टर के बंगले के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें क्यों

हाइलाइट्स
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
कूदकर आत्महत्या करने की दे रहा था धमकी
पुलिस- प्रशासन की समझाइश के बाद उतरा नीचे
दौसा. राजस्थान के दौसा शहर में सिविल लाइन के सामने स्थिति पानी की टंकी पर एक व्यक्ति के चढ़ने से इलाके में हड़कंप मच गया. कलेक्टर- एसपी के आवास के सामने बनी टंकी पर चढ़ा व्यक्ति कभी रोने लगता, कभी नाचने लगता तो कभी मंजीरे बजा रहा था. ढाई घंटे चले इस ड्रामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. कोतवाली थाना एसएचओ हीरालाल सैनी के अनुसार टंकी पर चढ़े व्यक्ति नरेंद्र शर्मा का कहना था कि वह भंडाना गांव में एक मंदिर का पुजारी है और मंदिर की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है.
वह लंबे समय से वह कब्जा हटवाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे रहा था, लेकिन आज तक उससे आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में मजबूरन उसने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी. पुजारी के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना के बाद डीएसपी कालूराम मीणा और तहसीलदार सपना मीणा भी मौके पर पहुंचे और पुजारी को समझाकर मामले में फौरन कार्रवाई करने का भरोसा दिया. करीब ढाई घंटे की समझाइश के बाद पुजारी नीचे उतरा तब जाकर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली.
पुजारी ने टंकी से कागज फेंककर बताई समस्या
कोतवाली SHO हीरालाल सैनी ने बताया कि पुजारी नरेन्द्र शर्मा टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. जैसे ही टंकी पर व्यक्ति दिखाई दिया तो आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो टंकी पर चढ़े व्यक्ति ने ऊपर से कुछ दस्तावेज नीचे फेंके. दस्तावेजों के आधार पर पता चला कि किसी जमीन के विवाद को लेकर यह व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ा है. इस घटना के कुछ समय बाद ही नरेन्द्र शर्मा के परिजन भी आ गए जिसके बाद पुलिस ने समझाइश देकर उसे नीचे उतार लिया.
ये भी पढ़ें: दामाद ने ससुर को पहुंचाया जेल, मिली 4 साल की सजा, कोर्ट ने लगाया 1 करोड़ का जुर्माना
3 जुलाई को भी एक युवक टंकी पर चढ़ गया था
जमीनी विवाद को लेकर दौसा जिले सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ गांव में हिम्मत सिंह गुर्जर नाम का व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ गया था. जानकारी के अनुसार युवक इस बात से नाराज था कि प्रशासन ने रामगढ़ गांव में सही तरीके से जमीन का सीमांकन नहीं कराया है. युवक के पानी की टंकी पर चढ़े होने की सूचना पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर काफी समझाइश देकर उसे नीचे उतारने का प्रयास किया था. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया था.
.
Tags: Dausa news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 19:06 IST