Tech

infinix gt 20 pro first sale on flipkart get free gaming kit 108mp camera phone 45w charging- 108MP कैमरे वाले फोन के साथ आज मुफ्त में मिल रहा है 6 हजार वाला खास सामान, फ्लिपकार्ट पर लगी भीड़

हाइलाइट्स

Infinix GT 20 Pro में 6.78 इंच का फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया है.कैमरे के तौर पर Infinix GT 20 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.Infinix GT 20 Pro में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

इनफिनिक्स GT 20 प्रो को आज पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी और सेल बैनर पर लिखा है कि स्पेशल लॉन्च प्राइज़ के तहत फोन को 22,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. सेल की खास बात ये भी है कि इसके खरीद पर 5,499 रुपये वाला GT गेमिंग किट मुफ्त में दिया जाएगा. इसके अलावा अगर आपके पास ICICI, HDFC, SBI कार्ड में से कोई भी बैंक कार्ड है तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा. साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत भी 2,000 रुपये की छूट देने की बात कही गई है.

फीचर्स के तौर पर Infinix GT 20 Pro में 6.78 इंच का फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है और इसके डिस्प्ले को 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इनफिनिक्स का ये नया फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्ट्रा चिपसेट पर काम करता है, जिसे सभी ग्राफिक्स काम को संभालने के लिए माली G610-MC6 चिपसेट के साथ जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- गर्मी में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं फोन के साथ ये गलतियां, हमेशा के लिए बर्बाद हो सकती है बैटरी

इनफिनिक्स ने नए फोन के लिए दो प्रमुख एंड्रॉयड अपग्रेड और तीन साल के लिए सिक्योरिटी पैच देने की बात कही है.

Infinix GT 20 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट SoC है, जिसमें 8GB और 12GB LPDDR5X रैम ऑप्शन मिलता हैं. इसमें एक डेडिकेटेड Pixelworks X5 Turbo गेमिंग चिप भी दी गई है. इस फोन में एक्स बूस्ट गेमिंग मोड शामिल है और ज़्यादातर गेम में 90fps तक डिलीवर करने का दावा किया गया है.

ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती

कैमरे के तौर पर Infinix GT 20 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन और डुअल 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ 108-मेगापिक्सल सैमसंग HM6 सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस नए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में आरजीबी मिनी-एलईडी ऐरे और पीछे की तरफ C-आकार की रिंग के साथ एक मेचा डिज़ाइन है. इसका एलईडी इंटरफेस आठ कलर कम्बीनेशन और चार लाइट इफेक्ट देता है.

फोन में जेबीएल साउंड वाले डुअल स्पीकर मौजूद हैं. ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर है.पावर के लिए Infinix GT 20 Pro में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसका साइज़ 164.26 x 75.43 x 8.15mm और वजन 194 ग्राम है.

Tags: Mobile Phone

FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 10:05 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj