राजस्थान बॉर्डर पर दिखी गुजरात की कार, अंदर बैठे थे दो लोग, पूछताछ में लगे तुतलाने, फिर…
बीते कुछ समय से राजस्थान पुलिस अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत अभी तक कई तस्कर और तस्करी के सामान पकड़े गए हैं. अभियान के तहत ही एसपी मोनिका सेन को मुखबिरों से अहम जानकारी मिली थी. अवैध चांदी की तस्करी की सूचना पाकर जब राजस्थान गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई तो पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी.
बॉर्डर पर नाकाबंदी कर पुलिस ने गुजरात से आती एक लग्जरी कार को पकड़ा. अंदर दो युवक बैठे थे. जैसे ही पुलिस ने उनसे पूछताछ की, दोनों की बोलती बंद हो गई. दोनों तुतलाने लगे. इसे देखकर पुलिस वालों को शक हो गया. जब इनकी कार की तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई. अंदर चार सौ अट्ठारह किलो चांदी छिपाया गया था. लेकिन इसे छिपाने का तरीका सबसे हैरत भरा था.
बना रखा था सीक्रेट केबिनपुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पहली बार में उन्हें कुछ भी नहीं मिला. एक बार के लिए पुलिस वालों को लगने लगा कि उन्हें गलत जानकारी दी गई है. लेकिन जब ध्यान से देखा तो पाया कि गाड़ी की डिक्की में एक सीक्रेट केबिन बना हुआ है. इस केबिन को खोलते ही पुलिस के होश उड़ गए. अंदर से जो निकला, उसने सबको हैरान कर दिया.
छिपाया था करोड़ों का मालडिक्की के इस सीक्रेट चैम्बर में तस्करों ने अलग-अलग पैकेट में चांदी छिपा रखा था. छिपाए गए चांदी की मार्केट वैल्यू चार करोड़ से अधिक की है. पुलिस ने तुरंत कार में बैठे दोनों शख्स को अरेस्ट कर लिया. अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. अरेस्ट किये गए आरोपियों की पहचान ड्राइवर जयेश परमार और सचिन वाढोलिया के तौर पर हुई. दोनों गुजरात के रहने वाले हैं और तस्करी के लिए राजस्थान आ रहे थे.
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 12:46 IST