Gujarat Earthquake: गुजरात में डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 4 से ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप से दहशत में लोग – gujarat above 4 magnitude earthquake shock people of Mahesana latest updates
मेहसाणा (गुजरात). पश्चिमी राज्य गुजरात में भूकंप से दहशत फैल गया. प्रदेश के मेहसाणा में देर रात धरती डोलने से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॅर सीस्मोलॉजी ने बताया कि शुक्रवार देर रात 10:15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रात में अचानक से धरती डोलने से लोग सकते में आ गए. रात के अंधेरे में पहले ते स्थानीय लोगों को समझ में नहीं आया, बाद में माजरा समझते ही लोग घरों से बाहर आ गए.
जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र गुजरात के मेहसाणा में जमीन के अंदर करीब 10 किमी था. मेहसाणा के साथ ही अहमदाबाद में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. अहमदाबाद के वाडाज, अंकुर, न्यू वाडाज और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके कारण लोग घबरा गए. भूकंप के झटके आने से लोगों को 23 साल पहले का मंजर याद आ गया. स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया.
दिल्ली-NCR में जोरदार भूकंप, यूपी से कश्मीर तक कांपी धरती, जानें झटकों का पाकिस्तान कनेक्शन?
An earthquake with a magnitude of 4.2 on the Richter Scale hit Mahesana, Gujarat today at 22:15 (IST): National Centre for Seismology pic.twitter.com/jkW4d1KDgc
— ANI (@ANI) November 15, 2024