Gujarat saved Bihar’s shame, 23 years old wounds kept on getting healed. – News18 हिंदी
सच्चिदानंद, पटना. रणजी 2023-24 का सीजन अपने अंतिम पड़ाव में है. 23 सालों बाद बिहार को एलिट ग्रुप में खेलने का मौका मिला. सात मैचों में 4 मैचों में हार मिली जबकि 3 मैच ड्रॉ हुए. केरल पर पहली पारी में लीड करने के बाद टीम को ओवरऑल 5 प्वाइंट मिले. इधर, एलिट ग्रुप ए में मणिपुर को 7 मैचों में एक भी प्वाइंट नहीं मिला. इस वजह से एलिट ग्रुप से बाहर हो गई. इसके बाद बिहार पर भी एलिट ग्रुप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था. बिहार की नजरें गोवा और गुजरात मैच पर टिकी हुई थी. अगर गोवा को इस मैच में एक भी पॉइंट मिलता तो बिहार वापस प्लेट ग्रुप में पहुंच जाता और वापस एलिट ग्रुप में आने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होता.
गुजरात ने बचाई बिहार की लाज
गोवा बनाम गुजरात मुकाबले में गुजरात को 7 विकेट से जीत मिल गई. बिहार की किस्मत अच्छी रही कि गुजरात ने गोवा को हरा दिया. नतीजन गोवा के हिस्से में एक भी पॉइंट नहीं आया. इसके बाद पॉइंट टेबल पर अंतिम दो टीम मणिपुर और गोवा रहे. ये दो टीमें वापस प्लेट ग्रुप का हिस्सा बनेंगे और एलिट ग्रुप से बाहर हो गए.
बिहार क्रिकेट बोर्ड (बीसीए) के जीएम ऑपरेशनल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के लिए यह बड़ी बात है कि खुद को एलिट ग्रुप में रिटेन करने के सफल रही. लेकिन, इस ग्रुप में क्रिकेट का लेवल बहुत ऊंचा है. टीम को लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा. कई खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन स्थिरता के साथ नहीं की. इसपर सुधार लाने की जरूरत है. एक मैच में कोई प्लेयर अच्छा खेलता है और अगले मैच में अच्छा नहीं खेलता है. एलिट ग्रुप में कंपीटीशन बहुत ज्यादा है. लगातार बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा. यह तभी संभव होगा जब आप लगातार बड़े मैच खेलेंगे.
स्किल की नहीं अनुभव की रही कमी
बिहार टीम के हेड कोच विकास कुमार ने बताया कि इसके पहले हम प्लेट ग्रुप में पिछ्ले पांच साल से खेल रहे थे. खिलाडियों को वो क्रिकेट खेलने की आदत बन गई थी. जब हम एलिट ग्रुप में पहुंचे तो हमारे सामने कई स्टार इंटरनेशनल खिलाड़ियों से भरी हुई टीम मुंबई से पहला सामना हुआ. जिसमें हमारी बोलिंग अच्छी रही. वीर प्रताप ने 5 विकेट लेकर बड़ा स्कोर खड़ा करने से मुंबई को रोक दिया. हमारी टीम में प्रतिभा है, लेकिन अचानक से एडवांस क्रिकेट खेलने को मिल रहा है, इस वजह से खिलाड़ी अपने रन को बड़े स्कोर में बदल नहीं पा रहे हैं.
रणजी 2024 में बिहार का सफर खत्म, वैभव-पीयूष-सकीबुल में दिखा भविष्य का सितारा, तस्वीरों में देखें प्रदर्शन
उन्होंने आगे कहा कि हमारे खिलाड़ियों की टैलेंट और स्किल में कोई कमी नहीं है, कमी है तो अनुभव की. आने वाले दिनों में हमारे खिलाड़ी भी बड़े स्कोर करते हुए दिखाई देंगे.
.
Tags: Bihar News, Cricket news, Local18, PATNA NEWS, Ranji Trophy
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 13:37 IST