गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया.

Last Updated:April 06, 2025, 23:04 IST
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस (Sunrisers Hyderabad vs Gujarat titans) ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट झटके.
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया.
हाइलाइट्स
गुजरात ने हैदराबाद को हराकर शानदार जीत दर्ज की.मोहम्मद सिराज ने कुल 4 विकेट झटके.शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने जीत हासिल की.
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस (Sunrisers Hyderabad vs Gujarat titans) ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के कारण हैदराबाद की टीम 152 रन ही बना सकी. चेज करते हुए शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने 16.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. हैदराबाद की यह चौथी हार थी.
हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने उतरे ट्रेविस हेड (08) ने सिराज की गेंद बाउंड्री पर पहुंचाकर अच्छी शुरूआत की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस खतरनाक खिलाड़ी को सिराज ने आउट कर दिया. अभिषेक शर्मा को भी सिराज ने पवेलियन भेजा जो सही टाइमिंग नहीं कर पाए और मिड ऑन पर कैच आउट हो गए. इस तरह टीम का स्कोर दो विकेट पर 45 रन था.
मिडिल ऑर्डर रहा फ्लॉप
ईशान किशन सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नीतिश कुमार रेड्डी (34 गेंद) और क्लासेन (19 गेंद) की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करके पारी को संभालने की कोशिश की. 16वें ओवर की शुरुआत में साई किशोर की गेंद को मैदान के बाहर मारने की कोशिश में रेड्डी भी आउट हो गए जिससे स्कोर पांच विकेट पर 105 रन हो गया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नीतिश कुमार रेड्डी 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. उसके लिए हेनरिक क्लासेन ने 27 और कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया.
हैदराबाद ने बनाए 153 रन
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बायें हाथ के स्पिनर साई किशोर ने दो-दो विकेट झटके. अंतिम ओवर से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर आठ विकेट पर 135 रन था. लेकिन ईशांत शर्मा ने अपने चार ओवर में 53 रन लुटाए जिससे हैदराबाद की टीम 150 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही और कुल 153 बनाए.
गिल की फिफ्टी
चेज करते हुए गुजरात ने 16.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. हैदराबाद के लिए शुभमन गिल ने शानदार पचासा जड़ा. उन्होंने 43 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. वाशिंगटन सुंदर ने 29 में 49 और रदरफर्ड ने 16 गेंदों में 35 ठोके. इसके अलावा सुदर्शन 5 और बटलर ने 0 बनाए. हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट और पैट कमिंस ने 1 विकेट अपने नाम किए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 06, 2025, 22:57 IST
homecricket
SRH vs GT: हैदराबाद की लगातार चौथी हार, सिराज की कहर बरपाती गेंदबाजी