Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: अहमदाबाद में कौन मारेगा बाजी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आज जब शाम साढ़े सात बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के मैच में आमने-सामने होंगे तो उनकी निगाह गेंदबाजी की अपनी कमियां दूर करने पर होगी.
किस पोजिशन पर दोनों टीम?टाइटंस के अभी छह अंक है और यहां जीत दर्ज करने से तालिका में उसकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी. रॉयल्स के चार अंक हैं और वह भी भविष्य में किसी तरह के अगर मगर की स्थिति से बचने के लिए यहां जीत हासिल करना चाहेगी. अगर इन टीमों को तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करनी है तो उनके गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
4,4,6,4,6… निकोलस पूरन ने तो आंद्रे रसेल की धज्जियां उड़ा दी, एक ओवर में कूट डाले 24 रन
GT के लिए राशिद खान की फॉर्म चिंता का सबबगुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी में अभी तक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर आर साई किशोर ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं. स्टार स्पिनर राशिद खान की खराब फॉर्म उसके लिए चिंता का विषय है. टी-20 के माहिर खिलाड़ी राशिद ने चार मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया है और प्रति ओवर 10 से ज्यादा रन दिए हैं. आईपीएल में यह पहला अवसर है जबकि अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है.
IPL 2025: बॉलिंग पर लगा बैन तो टूटी कमर के साथ इस बल्लेबाज ने लूटा गेंदबाजों का चैन, ठोंक चुका है 5 मैच में 4 अर्धशतक
बल्लेबाजों की एशगाह है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिचअहमदाबाद में अभी तक बल्लेबाजों की तूती बोली है. इस मैदान पर खेली गई चार पूर्ण पारियों में अभी तक 243, 232, 196 और 160 रन बने हैं. राजस्थान के पास संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और नीतीश राणा जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. इन सभी ने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल नेे भी पंजाब किंग्स के खिलाफ 67 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं. गुजरात की तरह राजस्थान की भी सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी है. उसकी तरफ से संदीप शर्मा को छोड़कर कोई भी अन्य गेंदबाज अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाया है.
IPL: RCB के मुंबई इंडियंस को हराते ही बिल से निकले विजय माल्या, इंटरनेट पर बखेड़ा खड़ा हो गया
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड: बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा