गुलाब जामुन की सब्जी, जोधपुरी मिर्ची वड़ा…शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी में लजीज पकवान, मुंह में आएगा पानी

Last Updated:March 05, 2025, 15:16 IST
Jodhpur News: जोधपुर में शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को उम्मेद भवन पैलेस में होगी. शादी में मारवाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे. शिवराज सिंह का आज जन्मदिन भी है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की दिल्ली में सगाई हुई थी.
हाइलाइट्स
शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी जोधपुर में होगी.शादी में मारवाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे.शादी में 300 से ज्यादा वीवीआईपी शामिल होंगे.
जोधपुरः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी जोधपुर में होने जा रही है. विवाह कार्यक्रम में लिए मंत्री अपने पूरे परिवार के साथ जोधपुर पहुंच गए हैं. आज 5 मार्च को उनका बर्थडे भी है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री को लगातार बधाईयां मिल रही हैं. आज ही शादी कार्यक्रम है. जिसमें खास फूड मैन्य रखा गया है. इसमें ऐसे पकवान हैं जिनका नाम सुनकर हर किसी के मुंह में पानी आ जाएगा. गुलाब जामुन की सब्जी समेत जोधपुर का फेमस मिर्ची वड़ा भी मैन्यू में शामिल है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवराज सिंह के रिश्तेदारों और अन्य वीवीआईपी के लिए उम्मेद भवन पैलेस, होटल आईटीसी वेलकम, रेडिसन और अजीत भवन में बुकिंग की जा चुकी हैं. मेहमानों को मारवाड़ी जायके का स्वाद मिलेगा. शिवराज पूरे आयोजन को सादगीपूर्ण रखने के पक्ष में हैं. इसलिए मेन्यू में मारवाड़ी कैर सांगरी की सब्जी, गुलाब जामुन की सब्जी और जोधपुर का फेमस मिर्ची बड़ा खास तौर पर परोसा जाएगा. इसके अलावा बाजरी सोगरा, रोटी, मक्के की रोटी और सरसों की सब्जी भी रखी गई है.
गौरतबल है कि, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी के मौक पर कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. उम्मेद भवन पैलेस में 6 मार्च को कार्तिकेय शूज निर्माता कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ सात फेरे लेंगे. देशभर से करीब 300 से ज्यादा वीवीआईपी दो दिन जोधपुर में रहेंगे. 5 और 6 मार्च को जोधपुर के सिविल एयरपोर्ट पर कई चार्टर्ड प्लेन उतरने की सूचना है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह का आज जन्म दिन है. इस दौरान वह अपने पुत्र कार्तिकेय के विवाह समारोह के चलते जोधपुर प्रवास पर हैं. मंत्री सिंह को बेटे की शादी और जन्मदिन की लगातार बधाईयां मिल रही हैं. जोधपुर उम्मेद भवन पैलेस में शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय का विवाह समारोह होने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बधाई देते हुए कहा कि- आपकी संवेदनशील और उत्तम परिणामदायी कार्यशैली अनुकरणीय है. प्रभु श्रीराम आपको सदा स्वस्थ रखे. केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों का फोन पर बधाइयां देना जारी है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 15:16 IST
homerajasthan
शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी में लजीज पकवान, मुंह में आएगा पानी