Gulabi Nagar को मिली 525 करोड़ रुपए के Projects की सौगात, दो प्रोजेक्ट्स जनता को समर्पित | Gulabi Nagar gift of projects worth Rs 525 crore Cm Gehlot Government
प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर अकेले जयपुर को जेडीए के 525 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो प्रोजेक्ट्स जनता को समर्पित किए हैं, वही जनता को मूलभूत सुविधा देने, यातायात सुधार और शहर के सौंदर्यन से जुड़े चार प्रोजेक्ट्स की नींव रखी।
जयपुर
Published: December 18, 2021 07:58:01 pm
जयपुर। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर अकेले जयपुर को जेडीए के 525 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो प्रोजेक्ट्स जनता को समर्पित किए हैं, वही जनता को मूलभूत सुविधा देने, यातायात सुधार और शहर के सौंदर्यन से जुड़े चार प्रोजेक्ट्स की नींव रखी।
Gulabi Nagar को मिली 525 करोड़ रुपए के Projects की सौगात, दो प्रोजेक्ट्स जनता को समर्पित
गहलोत ने जेडीए के 61 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स बस्सी आरओबी एवं किशनबाग वानिकी परियोजना जयपुर वासियों को समर्पित किए। साथ ही 464 करोड़ रुपए के बी-बाईपास जंक्शन, लक्ष्मी मंदिर तिराहा एवं जवाहर सर्किल पर यातायात सुधार एवं सौंदर्यीकरण, पृथ्वीराज नगर दक्षिण में सीवरेज कार्य तथा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के कार्यो का शुभारम्भ किया।
नाहरगढ़ पहाड़ियों की तलहटी में रेगिस्तान नाहरगढ़ की पहाड़ियों की तलहटी में स्थित किशनबाग क्षेत्र में रेगिस्तान क्षेत्र का स्वरूप विकसित किया गया है। रेत की टीबों की इस 64.30 हैक्टेयर भूमि पर विकसित इस “जयपुर के धोरे प्रोजेक्ट” की लागत 11 करोड़ रुपए है। जेडीए अधिकारियों का यह भी दावा है कि संभवतया विश्व में कहीं भी रेतीले टीबो की विशेषता वाला कोई दूसरा पार्क नहीं हैं। -इस पूरे क्षेत्र में रेगिस्तानी प्रजातियों के करीब 7 हजार पौधे लगाए गए हैं। यहीं नहीं इलाके को पूरी तरह मरूस्थल के तौर पर विकसित करने के लिए लापड़ा, लाम्प, धामण, चिंकी, मकडोत्र, डाब, करड और सेवण प्रजाति की घास भी उगाई है
48.30 करोड़ लागत से बना है बस्सी आरओबी बस्सी-तुंगा रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रेलवे के सहयोग से चार लेन चौड़ा आरओबी का निर्माण किया गया है। -जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन अति व्यस्त होने के कारण यह फाटक प्रतिदिन लगभग 100 बार से भी ज्यादा बन्द रहता है। इस आरओबी के बनने से बस्ती तूंगा की आम जनता को बार-बार के जाम से मुक्ति मिलेगी एवं यातायात सुगम होगा। मुख्य आरओबी और रेलवे अण्डरपास के निर्माण कार्य की कुल लागत 48.30 करोड़ रुपए है।
अगली खबर