Entertainment

गुलमर्ग फैशन शो विवाद: डिजाइनर शिवन और नरेश ने मांगी माफी

Last Updated:March 10, 2025, 22:35 IST

Gulmarg Fashion Show Controversy: गुलमर्ग फैशन शो में रमजान के दौरान बोल्ड कपड़ों पर विवाद हुआ. विधानसभा में विरोध के बाद डिजाइनर शिवन भाटिया और नरेश कुक्रेजा ने माफी मांगी.रमजान के महीने में फैशन शो पर बवाल, हंगामे के बाद डिजाइनरों ने मांगी माफी

फैशन शो 7 दिसंबर को हुआ था.

नई दिल्ली: गुलमर्ग में हुए फैशन शो का बवाल तो आपको याद ही होगा. इसमें रमजान के पाक महीने में मॉडल्स ने कुछ ज्यादा ही बोल्ड कपड़े पहने थे, जिससे जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा मच गया था. इस शो को करवाने वाले डिजाइनर शिवन भाटिया और नरेश कुक्रेजा ने अब माफी मांगी है. उनका कहना है कि उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था.

डिडाइनरों ने रविवार को X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर रमजान के दौरान हमारे शो से किसी को ठेस पहुंची है तो हमें बहुत दुख है. हमारा मकसद सिर्फ अपनी कला दिखाना और स्कीइंग कल्चर को सेलिब्रेट करना था, ना कि किसी को नीचा दिखाना या उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करना.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम सभी धर्मों और परंपराओं का सम्मान करते हैं और लोगों की भावनाओं को समझते हैं. जाने-अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए हम दिल से माफी मांगते हैं और अपने समुदाय से मिले रिएक्शन का सम्मान करते हैं. हम आगे से और ज्यादा सावधान रहेंगे.’

Gulmarg Fashion Show Controversy, Shivan Bhatiya, Narresh Kukreja, Ramadan fashion show, Jammu and Kashmir Assembly, Shivan & Narresh, ski resort fashion show, luxury holiday brand
(फोटो साभार: X)

विधानसभा में हुआ था जमकर विरोधकई नेताओं ने इस फैशन शो को ‘अश्लील’ बताया था और विधानसभा में इसका जमकर विरोध हुआ था. हंगामे के बीच जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भविष्य में ऐसा कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था, ‘हमने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह एक निजी होटल में 4 दिनों तक चलने वाला एक प्राइवेट इवेंट था, जिसे किसी प्राइवेट ग्रुप ने आयोजित किया था. फैशन शो 7 दिसंबर को हुआ था और इसमें कुछ चीजें ऐसी दिखाई गईं जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जो गलत है.’ अब सवाल ये है कि ये शिवन और नरेश आखिर हैं कौन? दरअसल, शिवन भाटिया और नरेश कुक्रेजा जाने-माने फैशन डिजाइनर हैं और ‘शिवन और नरेश’ नाम से अपना एक फैशन लेबल चलाते हैं.


First Published :

March 10, 2025, 22:35 IST

homeentertainment

रमजान के महीने में फैशन शो पर बवाल, हंगामे के बाद डिजाइनरों ने मांगी माफी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj