‘7 कट आत्माराम’ के बाद ‘बैड कॉप’ बने गुलशन देवैया, बोले- ‘सीरीज बहुत पसंद आएगी…’
नई दिल्ली: गुलशन देवैया एक बेहतरीन एक्टर हैं, जो पर्दे पर अलग-अलग तरह के किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने सीरीज ‘बैड कॉप’ में जुड़वां हमशक्ल भाइयों का किरदार निभाया है, जिनके नाम करण और अर्जुन हैं. गुलशन ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘बैड कॉप’ में मेरा किरदार फुल-ऑन ‘मसाला’ एंटरटेनर है, जो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की एनर्जी की याद दिलाता है. मुझे अपने इस किरदार को निभाने में बहुत मजा आया.’
एक्टर ने कहा, ‘मुझे एक्शन सीक्वेंस किए हुए काफी समय हो गया है और इस सीरीज ने मुझे उस तरह की परफॉर्मेंस करने का मौका दिया है. ‘बैड कॉप’ में सब कुछ है- एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, थ्रिलर, करण, अर्जुन और डीके बोस…जो इसे एक कंप्लीट एंटरटेनर फिल्म बनाते हैं. मुझे लगता है कि ऑडियंस को यह सीरीज बहुत पसंद आएगी.’
सीरीज में अनुराग कश्यप, हरलीन सेठी और सौरभ सचदेवा लीड रोल में हैं. यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है. सीरीज की कहानी की बात करें, तो कहानी दो जुड़वां भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है. अनाथालय में बड़े हुए जुड़वां हमशक्ल भाइयों करण और अर्जुन में से करण पुलिसवाला बन जाता है, तो अर्जुन ठग. सीरीज की शुरुआत एक होटल से होती है, जहां गुलशन देवैया का किरदार अर्जुन और उसकी गर्लफ्रेंड कीकी (ऐश्वर्या सुष्मिता) हनी ट्रैप के जरिए आदमी को लूटते हैं. इस दौरान कई कॉमेडी सीन्स देखने को मिलते हैं. जब अर्जुन भाग रहा होता है, तो वह मशहूर जर्नलिस्ट आनंद मिश्रा का कत्ल होता देख लेता है.