Guna Honor Killing: राजस्थान की लड़की से हुआ था प्यार, फिर गुना के युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा, सन्न रह गई MP पुलिस

संदीप दीक्षित
गुना. मध्य प्रदेश के गुना से ऑनर किलिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. युवक को उसके ही गर्लफ्रेंड के पिता और भाई ने जान से मारा. फिर मर्डर को एक्सीडेंट का शक्ल देने की कोशिश की गई. हालांकि अब इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. युवती के परिवार को शक था कि कहीं ये दोनों भाग न जाए और शादी न कर लें. दरअसल, चांचौड़ा इलाके के फाच्टापुरा इलाके का रहने वाला एक युवक राजस्थान की युवती से प्यार करता था. दोनों इस रिश्ते को नाम देना चाहते थे. कपल शादी करने की प्लानिंग भी कर रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक युवती के परिजनों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था. इसके बाद युवती की फैमिली ने एक खौफनाक प्लानिंग बनाई. युवती के पिता और भाई ने बहाने से युवक को बुलाया और उसे मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक युवक मेला देखने गया था, लेकिन घर लौटकर वापस नहीं आया. फिर 16 सितंबर को उसकी बॉडी राजस्थान के झालावाड़ जिले में मिली. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में पुलिस को पता चला कि युवका का अफेयर झालावाड़ के महराजपुरा इलाके की एक युवती से चल रहा था. इस बात से नाराज होकर युवती के भाई और पिता ने पहले उसे शराब पीने के बहाने से बुलाया. फिर खेत में लगी बिजली की फेंसिंग पर फेंक दिया गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Train Viral Video: अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर कर रहा था पैसेंजर, अचानक सीट के नीचे दिखा कुछ ऐसा, फटी रह गईं आंखें
फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हत्या, साक्ष्य छिपाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
Tags: Guna News, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 12:58 IST