Rajasthan
Gurjar Youth Conference will be organized in Jaipur on 27th February | जयपुर में 27 फरवरी को होगा गुर्जर युवा सम्मेलन, जुटेंगे देश भर के प्रतिनिधि

प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष गौरव चपराना ने बताया कि परस्पर संवाद स्थापित करने के लिए प्रदेश स्तर पर राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ द्वारा गुर्जर युवा जागरण अभियान प्रारंभ किया जाएगा। विजय सिंह पथिक को भारत रत्न अवॉर्ड से विभूषित करने कि महासभा द्वारा मांग की जाएगी। गुर्जर युवा सम्मेलन में डी एन टी कमिशन तथा रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने तथा लागू करने की मांग खास होगी।
गुर्जर युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम रहेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन राजस्थान गुर्जर महासभा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर करेंगे। सम्मेलन में गुर्जर समाज में कार्य कर रहे विभिन्न संगठनों के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी एवं सांसद तथा विधायक भाग लेंगे।