तीन महीने की बच्ची दूध के लिए बिलख रही थी, मां को गुस्सा आ गया… दीवार पर दे मारी बच्ची… अस्पताल में मौत
जयपुर
तीन महीने की मासूम बच्ची मां का दूध पीने के लिए रो रही थी, इस बीच बच्ची की मां उसके पिता से जेवरों के लिए झगड़ रही थी। बच्ची लगातार रोऐ गई तो मां का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया, उसने बच्ची को गोद में उठाया और दीवार पर जोर से फेंककर मारा। बच्ची ने अस्पताल में दम तोड दिया। मां को जेवर भी नहीं मिले और सिर्फ तीन महीने की बच्ची की हत्या भी कर दी। मामला धौलपुर जिले का है। बच्ची की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अस्पताल में बैठी रोती रही, बच्ची को गले से लगाया, लेकिन बच्ची ने दम तोड़ दिया
दरअसल धौलपुर में भूरा सुंदरपुरा गांव की यह पूरी घटना है। मनिया थाना क्षेत्र में आने वाले इस गांव में रहने वाली शिल्पी ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। तीन दिन पहले शिल्पी की अपने पति से लड़ाई हुई थी। लडाई के दौरान वह अपने पति कृष्ण कुमार से जेवरों की मांग कर रही थी। कृष्ण ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी को जल्द ही जेवर बनवाने की बात कर रहा था, लेकिन वह बहुत ज्यादा गुस्से में थी।
इसी गुस्से के दौरान उसने मासूम बच्ची को गोद में उठा लिया। बच्ची दरअसल भूख से बिलख रही थी और दूध पीने के लिए रो रही थी। शिल्पी ने उसे दूध तो पिलाया नहीं उल्टे उसकी जान ले ली। कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि शिल्पी ने बेटी को इतनी तेजी से दीवार पर मारा कि वह खून खून हो गई। उसे लेकर तुरंत नजदीकी अस्पताल गए। वहां से डॉक्टर्स ने हाथ उंचे कर दिए। बाद में बच्ची को लेकर आगरा गए। वहां अस्पताल में दो दिन इलाज चला लेकिन बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शिल्पी को सोमवार को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया वहां से उसे जेल भेज दिया गया।