Rajasthan
Guru-disciple’s jugalbandi seen on stage | मंच पर दिखी गुरु-शिष्य की जुगलबंदी

जयपुरPublished: Sep 02, 2023 12:11:08 am
कथक नृत्य प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाई तैयारी, गुरुओं से पाई प्रशंसा
मंच पर दिखी गुरु-शिष्य की जुगलबंदी
जयपुर. मंच पर तबले के साथ ताल और कथक के तोड़ो के बीच गुरु-शिष्य जुगलबंदी ने ऐसा समां बांधा कि सभागार में बजने वाली तालियां भी लयबद्ध होने का एहसास करा रही थीं। लाइव संगीत और शास्त्रीय गायन के साथ मंच पर गुरु के निर्देश में बारी-बारी से कथक की बाल साधिकाएं तीन ताल, तत्कार, आमद, सलामी और तोड़ो पर अपनी तैयारी दिखा रही थीं। यह नजारा था सी-स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल में प्रसिद्ध कथक गुरु बाबूलाल पाटनी की स्मृति में हुए इंटर स्कूल कथक नृत्य प्रतियोगिता का। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला थे।