Symbol of service and dedication, huge Shashi Bhavan inaugurated at Apna Ghar Ashram, Bharatpur. 1251 people will get shelter

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 24, 2025, 10:33 IST
Bharatpur News :भरतपुर स्थित अपना घर आश्रम में शशि भवन का लोकार्पण हुआ. यह भवन तोदी फाउंडेशन के सहयोग से बना है. 1251 बेड की क्षमता वाले इस भवन की लागत 14.50 करोड़ रुपये है. लोकार्पण में कई गणमान्य अतिथि शामिल …और पढ़ेंX
शशि भवन का हुआ लोकार्पण
भरतपुर स्थित अपना घर आश्रम में एक और नया अध्याय जुड़ गया आज शशि भवन का भव्य लोकार्पण किया गया. यह नवनिर्मित भवन अमेरिका के तोदी फाउंडेशन के संस्थापक श्री नंद किशोर तोदी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शशिप्रभा तोदी की प्रेरणा और सहयोग से साकार हुआ. इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं और सेवाभावी लोगों की उपस्थिति रहे है.
इस भवन की कुल आवासीय क्षमता 1251 बेड है. 1.34 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैले इस प्रकल्प की कुल लागत 14.50 करोड़ रुपये आई केवल 10 महीनों में पूर्ण हुआ. यह निर्माण सेवा और समर्पण का जीवंत उदाहरण है. संस्था संरक्षक श्री वीर पाल सिंह ने बताया कि यह प्रभु प्रकल्प का द्वितीय चरण है. इस भवन के लोकार्पण के साथ सेवा कार्यों को और विस्तार मिलेगा.
देशभर में 62 आश्रम संचालित हो रहे हैंलोकार्पण कार्यक्रम में तोदी परिवार के अलावा, विधायक डॉ. रितु बनावत बयाना विधायक डॉ. सुभाष गर्ग भरतपुर नगरपालिका कांमा की चेयरमेन श्रीमती गीता खंडेलवाल, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक मदन मोहन सिंघल, पूर्व मेयर शिव सिंह भौंट सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए सभी ने अपना घर परिवार की सेवाओं की मुक्तकंठ से सराहना की. लोकार्पण के बाद अतिथियों ने भवन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रभुजनों जरूरतमंद पीड़ितों के लिए समर्पित सेवाओं को देखकर भावविभोर हो गए संस्थापक डॉ. बी.एम.भारद्वाज ने कहा कि अपना घर कोई साधारण स्थान नहीं बल्कि एक दिव्य प्रकल्प है.यहां ठाकुरजी की लीला प्रत्यक्ष देखने को मिलती है.वर्तमान में देशभर में 62 आश्रम संचालित हो रहे हैं. 12 नए आश्रम निर्माणाधीन हैं. यहां 14500 से अधिक पीड़ित प्रभुजन सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं.
आश्रम नहीं बल्कि एक साक्षात मंदिरयूएसए से आए श्री नंद किशोर तोदी ने कहा कि यह केवल आश्रम नहीं बल्कि एक साक्षात मंदिर है.यहां सेवा करने वाले सभी लोग ठाकुरजी के पुजारी हैं. हमारा परिवार इस पुण्य कार्य में योगदान देकर स्वयं को धन्य मानता है. इस अवसर पर आश्रम अध्यक्ष बबीता गुलाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया शशि भवन का लोकार्पण न केवल एक नई इमारत का उद्घाटन है. बल्कि दुखी और पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति एक नया संकल्प भी है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 10:33 IST
homerajasthan
सेवा और समर्पण का प्रतीक है अपना घर आश्रम, विशाल शशि भवन का हुआ लोकार्पण