Entertainment
Gurucharan Singh ने मांगा काम, TMKOC के मेकर्स ने बंद किए दरवाजे, दिखाया बाहर का रास्ता!
06
बाद में, असित मोदी ने भी एक बयान में अपनी मुलाकात के बारे में बताया और कहा, ‘मेरे लिए, सोढ़ी मेरे परिवार की तरह हैं. वह लंबे समय तक हमारे साथ जुड़े रहे. निजी कारणों से शो छोड़ने के बाद, वह जब भी मुंबई आते थे, मुझसे मिलने आते थे’. उन्होंने ये भी कहा था कि कुछ समय पहले उसने जो किया, उसके लिए मैं चिंतित था और इसी चिंता में मैंने उसे मैसेज किया. वह आज हमारे ऑफिस आया और हमने दिल खोलकर बातचीत की और उसे उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.’