गुरुचरण का फिर नहीं लग रहा फोन? ‘तारक मेहता’ के प्रोड्यूसर को हुई चिंता, बोले- चल क्या है रहा उसके दिमाग में
नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से फेमम हुए गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता थे. एक्टर के गायब होने पर उनके परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. ऐसे में उनके लापता होने पर मीडिया में तरह -तरह की बातें की जा रही थी. हालांकि वह सही सलामत वापिस आ चुके हैं. उन्होंने अपने गायब होने की वजह बताते हुए पुलिस से कहा कहा कि वो ‘आध्यात्मिक यात्रा’ पर निकल गए थे. गुरुचरण के वापसी की बातें सुन कर उनके अजीज दोस्त टीवी प्रोड्यूस असित मोदी ने उनसे बात करने की कोशिश. उन्होंने गुरुचरण को फोन किया था लेकिन उनका नंबर नहीं लगा. इस बारे में खुद असित मोदी ने ही बताया है.
टाइम्स नाउ से बात करते हुए असित मोदी ने बताया कि अपने दोस्त गुरुचरण की वापसी को लेकर बेहद खुश हैं. सभी की दुआओं ने काम किया और वो सही सलामत घर वापस आ गया. उनके परिवार वालों को राहत मिली जो उनके गायब होने पर काफी परेशान थे.
गुरुचरण से बात नहीं कर पा रहे हैं असित मोदीआगे असित मोदी ने आगे कहा- मैंने उसकी वापसी की खबरें सुनीं मुझे खुशी हुई की उनके परिवार को उनका बेटा वापस मिल गया. लेकिन उनसे ऐसा कदम क्यों उठाया ये तो वही जानता है. उसे हम नहीं समझ सकते. मैंने उन्हें कई बार फोन कॉल करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नहीं मिल रहा है. हालांकि मैं चाहता हूं कि वह मुझे फोन करें क्योंकि मैं उनसे बात करना चाहता हूं.
2020 तक रहे तारक मेहता शो का हिस्सायाद दिला दें कि गुरुचरण सिंह साल 2020 तक अमित मोदी के पॉपुलर हिट टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने करीब 16 साल इस शो के लिए काम किया है. ऐसे में वह असित मोदी के अच्छे दोस्त बन गए थे. कहा जाता कि गुरुचरण ने अपने बीमार पिता की देख रेख करने के लिए इस शो को छोड़ दिया था और अपने गांव वापिस लौट गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीमार पिता की देख-रेख करते-करते वह आर्थिक तंगी और डिप्रेशन से जुझने लगे थे.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 12:03 IST