Gyanesh Kumar New CEC: मुख्य चुनाव आयुक्त बने ज्ञानेश कुमार, 2027 में होंगे अहम चुनाव

Last Updated:February 19, 2025, 10:05 IST
Gyanesh Kumar News: देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाला, 2027 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव उनके कार्यकाल में होंगे. विपक्ष के चुनाव प्रक्रिया पर सवालों से निपटना उनकी बड़ी चुनौती …और पढ़ें
देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज यानी बुधवार से अपना कार्यभार संभाल लिया है.
हाइलाइट्स
ज्ञानेश कुमार ने मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाला2027 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव होंगेबिहार विधानसभा चुनाव उनकी पहली बड़ी परीक्षा होगी
नई दिल्ली. देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज यानी बुधवार से अपना कार्यभार संभाल लिया है. चुनाव आयोग में अब ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त और एस एस संधू चुनाव आयुक्त और विवेक जोशी चुनाव आयुक्त हैं. ज्ञानेश कुमार ने 15 मार्च, 2024 को चुनाव आयोग में बतौर चुनाव आयुक्त पदभार संभाला था और तब से इसी पद पर कार्यरत थे.
ज्ञानेश कुमार 1988 के केरल कैडर के अफसर रह चुके हैं और चुनाव आयोग में नियुक्ति से पहले केंद्र में रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, संसदीय कार्यमंत्रालय और कॉपरेशन मंत्रालय में संयुक्त सचिव से लेकर सचिव के बाद तक काम कर चुके हैं. केरल सरकार के भी इन्होंने असिस्टेंट कलेक्टर से लेकर सचिव के पद तक अलग अलग विभागों के काम किया.
पद संभालते ही क्या बोले ज्ञानेश कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभालने के बाद कहा कि राष्ट्र सेवा के लिए पहला कदम मतदान है . उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा. सीईसी ने कहा कि भारत के हर नागरिक को मतदान अवश्य करना चाहिए.
ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में होंगे अहम चुनाव!2027 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में होगा. इसके अलावा इसी साल के अंत में बिहार विधानसभा का चुनाव बतौर मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में पहला अहम चुनाव होगा. इसके बाद केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, कर्नाटक, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यकाल में होगा. इसके अलावा कई राज्यों में राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव भी होंगे.
2:1 बहुमत से हुआ था चयनमुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त का चयन 2:1 के बहुमत से हुआ है क्योंकि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में मौजूदा चयन के कानून की सुनवाई का हवाला देते हुए अपना विरोध दर्ज कराया था. नए कानून के तहत पीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने पहली बार मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन किया है. इससे पहले इसी कमेटी ने दो चुनाव आयुक्त का चयन किया था जिसमें एक ज्ञानेश कुमार और दूसरे एस एस संधू थे.
नए मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए अलग अलग चुनाव कराने के अलावा विपक्ष के दलों का चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने जैसे सवालों से भी निपटना होगा. कांग्रेस समेत विपक्ष के दल ईवीएम से लेकर चुनाव प्रक्रिया पर हर चुनाव के दौरान सवाल खड़ा करते रहे हैं ऐसे में ऐसे सवालों से निपटना ज्ञानेश कुमार की सबसे बड़ी चुनौती होगी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 19, 2025, 10:05 IST
homenation
CEC ज्ञानेश के समाने बिहार के साथ होंगी ये 21 चुनौतियां, कब होगी अग्निपरीक्षा?