हार्ट अटैक आया, फिर भी नहीं रुके… 3 किमी स्कूटी चलाकर पहुंचे घर, मायरा भरने आए मामा के निधन से पसरा मातम!

हार्ट अटैक आया, फिर भी 3 किमी स्कूटी चलाकर पहुंचे घर, मामा के निधन से पसरा…
Pali Viral Video:शादी के घर में जहां खुशियों का माहौल होना चाहिए था, वहां अचानक मातम पसर गया. 55 वर्षीय बिजनेसमैन पेमाराम की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि हार्ट अटैक आने के बाद भी वे 3 किलोमीटर तक स्कूटी चलाकर अपने गांव पहुंच गए. डॉक्टर भी इस बात को लेकर आश्चर्य में हैं कि आखिर इतनी गंभीर स्थिति में वे वाहन कैसे चला पाए. घटना 23 नवंबर की है. पेमाराम अपने भांजे की शादी में मायरा भरने सोनाईमांजी गांव पहुंचे थे. वहां से लौटते समय उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. उन्होंने अपने भाइयों से कहा कि वे हेमावास गांव जा रहे हैं क्योंकि उन्हें कुछ ठीक नहीं लग रहा. वे स्कूटी पर अकेले बैठे और लगभग 3 KM का सफर तय कर घर पहुंचे. घर पहुंचते ही उनकी तबीयत और खराब हो गई. परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार, ऐसी गंभीर स्थिति में वाहन चलाना किसी चमत्कार से कम नहीं है. डॉक्टरों का कहना है कि अचानक होने वाली मौत का कारण अक्सर हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट होता है. कुछ विशेष मामलों में, अत्यधिक तनाव या एड्रेनालाईन के प्रवाह के कारण व्यक्ति थोड़ी देर के लिए होश में रह सकता है और असामान्य कार्य कर सकता है.
homevideos
हार्ट अटैक आया, फिर भी 3 किमी स्कूटी चलाकर पहुंचे घर, मामा के निधन से पसरा…




