Rajasthan

हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने के लिए रखा था जुर्म की दुनिया में कदम, अब अंडरवियर बनियान खरीदने तक के नहीं है पैसे

चूरू. चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के छोटे से गांव बुकनसर के अरशद खान कायमखानी ने बहुत सारे रुपये कमाने और हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने के लिए जुर्म की दुनिया में कदम रखा था. सबकुछ जल्दी से जल्दी पा लेने के चक्कर में उसने गैंगस्टरों से संपर्क साधा और उनकी गैंग में शामिल हो गया. लेकिन उसकी सोच के कारण परिवार ने उससे नाता तोड़ लिया. अब खुद जेल की सलाखों के पीछे है. हालात यह हो गए हैं कि उसके पास अंडरवियर बनियान तक खरीदने के पैसे नहीं है. अब वह अपराध तौबा करना चाहता है.

लॉरेंस गैंग में शामिल रहे अरशद को हाल ही में चूरू की दूधवाखारा पुलिस ने हथियार तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया था. अशरद पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप है. अरशद की 3 दिन की रिमांड अवधि पूरा होने के बाद शुक्रवार को उसे फिर से कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भिजवा दिया गया है.

सभी गैंगस्टर्स ने उसका साथ छोड़ दियादूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान अरशद ने पुलिस को बताया कि सभी गैंगस्टर्स ने उसका साथ छोड़ दिया है. अब स्थिति ये हो गई है कि उसके पास पहनने के लिए कपड़े तक नहीं है. अब वह इन गैंगस्टर्स से पीछा छुड़वाकर समाज की मुख्य धारा में आकर सामान्य व्यक्ति की तरह सामान्य जीवन जीना चाहता है. अरशद के मां-बाप और परिजनों ने भी उससे बात करने से इनकार कर दिया है. पिछले ढाई साल से उसके घरवालों ने उससे संपर्क नहीं किया है.

अरशद का सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड से है संबंधपुलिस के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जिस गाड़ी का उपयोग किया गया था वह अरशद के नाम से थी. इस मामले में वह पंजाब की तरनतारन जेल में बंद रहा था. वहीं से दूधवाखारा पुलिस उसे यहां दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाई थी. दूधवाखारा पुलिस ने 12 अक्टूबर 2024 को एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान शाहरुख उर्फ भादर कायमखानी निवासी गांगियासर के पास से तीन जिंदा कारतूस व स्कॉर्पियो जब्त कर उसे गिरफ्तार किया था.

शाहरुख ने उगला था अरशद का नामशाहरुख से पूछताछ में हार्डकोर अपराधी अरशद खान कायमखानी का इस मामले में शामिल होना सामने आया था. इसके बाद दूधवाखारा एसएचओ रतनलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने अरशद खान को केंद्रीय कारागृह गोविंदवाल साहिब तरणतारण से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। फिर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था.

Tags: Big news, Crime News, Gangster Lawrence Vishnoi, Gangster surrender

FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 11:01 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj