Sports
australian open rohan bopanna and ebden pair marches into mens doubles quarterfinal | Australian Open: रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

Australian Open 2024: भारतीय अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
Australian Open 2024: भारतीय अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। दूसरी वरीयता प्राप्त इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने वेस्ले कूलहोफ और निकोला मेक्टिक की 14वीं वरीयता प्राप्त डच-क्रोएशियाई जोड़ी को 7-6 (10-8), 7-6 (7-4) से हराकर अंतिम आठ चरण में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद बोपन्ना ने पुरुष युगल में विश्व नंबर 2 रैंकिंग सुनिश्चित की है। अगर ये जोड़ी क्वार्टर फाइनल जीतने में सफल हो जाती है तो रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएगी।
छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा मुकाबला
बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी अब क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना की जोड़ी मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी से भिड़ेगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 से अन्य भारतीय खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। 43 वर्षीय बोपन्ना एकमात्र भारतीय चुनौती बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: इंग्लैंड के दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- सीरीज तो भारत ही जीतेगा