सामंथा का नागा चैतन्य संग तलाक पर सनसनीखेज कमेंट, इतने दिनों तक दिल में छुपाए रखा दर्द?

Last Updated:October 25, 2025, 12:22 IST
नागा चैतन्य से तलाक के बाद सिंगल रह रहीं सामंथा ने हाल ही में अपने निजी जीवन के कुछ पहलुओं को उजागर कर सनसनी फैला दी है. ये अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
तेलुगु सिनेमा की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी परिवार की बहू बनीं और चार साल बाद उसी परिवार से अलग हो गईं. सामंथा के बारे में हाल ही में खबरें आई हैं कि वह फिर से प्यार में पड़ गई हैं. निर्देशक राज निडिमोरू के साथ उनके प्रेम संबंध की चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि दोनों सीक्रेटली डेटिंग कर रहे हैं. इन खबरों के बीच सामंथा के तलाक पर किए गए कमेंट्स वायरल हो रहे हैं.

प्यार, रिलेशनशिप और शादी के बाद तलाक आसान नहीं होता. अक्किनेनी परिवार की बहू बनने के चार साल बाद सामंथा ने उस परिवार से अलग होने का फैसला किया.यह मुद्दा उस समय बड़ा सनसनीखेज था, लेकिन तलाक के कारणों को सार्वजनिक नहीं किया गया. इसके बाद सामंथा के जीवन में कई मुश्किलें आईं.

कुछ सालों तक मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझने वाली सामंथा अब धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. दूसरी ओर, सामंथा ने अपने फिल्मी करियर पर ध्यान केंद्रित किया है और हाल ही में तलाक के बारे में खुलकर बात की है. सामंथा ने कहा कि उन्होंने न केवल अपने फिल्मी करियर में बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी कई मुश्किलों का सामना किया है. उन्होंने बताया कि उनके तलाक के समय कुछ लोग जश्न मना रहे थे और उनकी स्थिति पर हंस रहे थे.

सामंथा ने कहा, ‘मेरे भविष्य के फैसलों पर चर्चा करना मुझे बहुत दुख देता था. लेकिन उस समय किसी की परवाह नहीं की. काम पर फोकस करके आगे बढ़ना ही इसका हल था, ये मैंने सीखा.’ आज भी कुछ लोग उनके बारे में गलत प्रचार कर रहे हैं, लेकिन सामंथा ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सामंथा ने ये भी कहा कि आज भी कुछ लोग उनके खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रहे हैं, लेकिन अब उन्हें कोई दर्द महसूस नहीं होता.

अपने करियर को लेकर बेहद सतर्क चल रही सामंथा ने कहा कि आगे से वे केवल चैलेंजिंग रोल्स ही करेंगी. फिल्मों का चयन सोच-समझकर करेंगी और जल्दबाजी बरतने से बचेंगी.

15 साल के एक्टिंग करियर में एक और कदम बढ़ाते हुए समंथा प्रोड्यूसर बन चुकी हैं. उन्होंने ‘ट्रलाला मूविंग पिक्चर्स’ (Tralala Moving Pictures) नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है और इसी बैनर तले ‘शुभम’ फिल्म भी बना चुकी हैं. फिलहाल वे बॉलीवुड की फिल्म ‘रक्त ब्रह्मांड’ में बिजी हैं.<span style=”color: currentcolor;”>इसी समय, सामंथा के जल्द ही दूसरी शादी करने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे उनके कमेंट्स और भी चर्चा का विषय बन गए हैं. कहा जा रहा है कि कुछ ही दिनों में सामंथा और राज निडिमोरू की शादी हो सकती है.</span>
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 25, 2025, 12:22 IST
homeentertainment
सामंथा का नागा चैतन्य संग तलाक पर सनसनीखेज कमेंट, दिल में छुपा रखा था दर्द?



