राजस्थान में मिल गया पाताल लोक? जोधपुर में धरती उगल रही आग, कुदरत का कहर या करिश्मा?

जोधपुरः धरती के नीचे क्या है? ये सवाल हर किसी के मन में रहता है. वैज्ञानिक तरह-तरह की चीजें बताते हैं. कभी कहते हैं कि पानी है तो कभी कहते हैं कुछ और है. लेकिन इन दिनों राजस्थान के अलग-अलग जिलों की घटनाओं को देखें तो ऐसा लगता है कि धरती के नीचे आग और पानी दोनों साथ-साथ हैं. हालांकि ऐसा दावा नहीं किया जा रहा है, ये महज एक बात है. क्योंकि राजस्थान के दो जिलों से जो तस्वीर आई है, वो हैरान कर देने वाली है.
जैसलमेर में जमीन फाड़कर पानी आने के बाद अब जोधपुर में एक बोरवेल आग उगल रहा है. जोधपुर के बावड़ी तहसील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धरती के अंदर से आग निकलती हुई नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह बोरवेल करीब 15 साल पुराना है. तालो का बेरा निवासी अन्नाराम देवड़ा के खेत का यह वीडियो बताया जा रहा है. दरअसल, बोरवेल से अचानक से गंध आने लगी. इस दौरान जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने बोरवेल के पास माचिस जलाई, जिसके बाद आग दहकने लगी. फिलहाल प्रशासन ने इस बाबत कोई जानकारी नहीं ली है.
जैसलमेर के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन से पानी और गैस का रिसाव रविवार रात को बंद हो गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने पानी और गैस का रिसाव बंद होने की पुष्टि करते हुए आमजन से उस क्षेत्र में न जाने की अपील की है. नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन धंसने से करीब 22 टन भारी मशीन से लदा ट्रक 850 फुट गहरे गड्ढे में धंस गया। फटी जमीन से अचानक पानी बाहर आने लगा. पानी के साथ गैस और कीचड़ भी आने लगा.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 07:42 IST