Hail alert with heavy rain in Rajasthan today, new Western Disturbance active… will remain in effect till May 26 | Rajasthan Weather Update: आज तेज बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय…26 मई तक रहेगा असर
जयपुरPublished: May 24, 2023 10:09:00 am
राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत आधा दर्जन जिलों में आज मौसम का मिजाज फिर से गड़बड़ा गया है।
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज तेज बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय…26 मई तक रहेगा असर
Rajasthan Weather Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत आधा दर्जन जिलों में आज मौसम का मिजाज फिर से गड़बड़ा गया है। प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने के बाद बुधवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर प्रदेश में 26 मई तक रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते तेज आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस नए वेदर सिस्टम का सबसे ज्यादा असर बुधवार और गुरुवार को राज्य में नजर आएगा, जिसके चलते राजस्थान के अधिकतर इलाकों में तेज अंधड़ और बारिश दर्ज की जा सकती है। बुधवार सुबह मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया और तेज हवाओं के साथ बादल छाने लगे, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।