खैरथल तिजारा जिले के इतने गांवों में ओले पड़ने से हुआ भारी नुकसान, इन किसानों की फसल हुई बर्बाद!

किशनगढ़बास:- पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव जारी है. कभी तापमान कम हो रहा है, तो कभी शीतलहर चल रही है, तो कभी बरसात के साथ ओले भी पड़ रहे हैं. ऐसे में बारिश के साथ ओले गिरने से कई किसानों की फसल को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. आपको बता दें कि बरसात के साथ ओले गिरने से क्षेत्र में 50 से 75% प्रतिशत तक सरसों की फसल का नुकसान हुआ है. क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को तेज बरसात हुई, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कई गांव में ओले भी गिरे. ओले गिरने से फसलों को तो नुकसान हुआ ही साथ में इलाके में ठंड भी बढ़ गई.
इन किसानों की फसल को हुआ नुकसानआपको बता दें कि गांव कोलगांव के किसानों ने बताया, कि उनके गांव में 90% तक सरसों की फसल का नुकसान हुआ है. वहीं गांव हुसैपुर के किसान ताहिर, इमरान, सद्दाम, नूर मोहम्मद, ने बताया, कि रात करीब 12 बजे बेर के समान ओले गिरे, जिससे सरसों की फसल गिर गई. कुटियापुर के किसान आसू ने बताया, कि उनकी सरसों की फसल में 25 से 30% नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं गांव कोलगांव निवासी तैयब खान ने बताया, कि उनकी सरसों की फसल में 80 से 90% नुकसान हुआ है, और गांव खोहरा पिपली निवासी जमालुद्दीन ने बताया कि उनके गांव में सरसों की फसल में 70% तक नुकसान हुआ है.
40 गांवों में हुआ नुकसानकृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ राजेंद्र बसवाल ने बताया, कि खैरथल -तिजारा जिले में करीब 3000 हेक्टेयर में फसलों का नुकसान हुआ है. सबसे अधिक नुकसान सरसों की फसल में हुआ है. 1900 हेक्टेयर में करीब 50% एवं 1100 हेक्टेयर में 50 से 75% नुकसान हुआ है. सहायक कृषि निदेशक ने बताया कि जिले की कोटकासिम, मुंडावर, तिजारा व किशनगढ़बास के करीब 40 गांवों में नुकसान हुआ है. किशनगढ़ बास में सबसे अधिक व कोलगांव में 50% से अधिक नुकसान हुआ है. इसके अलावा कुछ गांवों में भी 15 से 25% तक नुकसान हुआ है.
Tags: Alwar News, Local18, Natural Disaster, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 13:35 IST