Hair Care Tips : कमाल की है ये बूटियों वाली बोतल, बालों की हर समस्या में रामबाण

Last Updated:March 27, 2025, 23:04 IST
Hair Care Tips : तनाव, खराब आहार और प्रदूषण के कारण बालों का झड़ना, टूटना, सफेद होना, डैंड्रफ और रूसी जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. ये जादुई तेल इन समस्याओं से चुटकियों में राहत दिला सकता है.X
कमाल की है यह जड़ी बूटियां वाली बोतल
नई दिल्ली. आजकल के तनावपूर्ण जीवन, खराब आहार और प्रदूषण के कारण बालों की समस्याएं आम हो गई हैं. इनमें बालों का झड़ना, टूटना, सफेद होना, डैंड्रफ और रूसी जैसी समस्याएं शामिल हैं. एक तेल सामने आया है, जो इन समस्याओं का समाधान कर सकता है. ये जड़ी-बूटियों का तेल है, जो बालों की देखभाल के लिए बेहद प्रभावी साबित हो रहा है. ये तेल पूरी तरह से प्राकृतिक और बिना किसी हानिकारक रसायन का मिश्रण है, जो बालों और त्वचा के लिए सुरक्षित है. लोकल 18 से बात करते हुए इसे बेचने वाले अबीर कहते हैं कि इस बोतल में कई प्रकार की जड़ी बूटियां हैं, जिसमें हिबिस्कुस, रोजमेरी, आंवला रीठा और शिकाकाई प्रमुख हैं.
अबीर कहते हैं कि इस बोतल में आपको रात भर तेल भर के रखना है और सुबह इसका इस्तेमाल करना है. अगर आप चाहे तो इसका नियमित इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद जड़ी बूटियां बालों की कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा दिलाती हैं जैसे हेयर फॉल, खुजली और रूसी. इतना ही नहीं, ये जड़ी बूटियां बालों को ठंडक भी देती हैं.
ऐसे करें इस्तेमालअबीर कहते हैं कि इस तेल का इस्तेमाल बाल धोने से पहले या रात को सोते समय करें. इन जड़ी बूटियों का इस्तेमाल दिन में एक से दो बार के लिए किया जा सकता है. अगर आप इसका नियमित इस्तेमाल करतें है तो आपको एक महीने में फर्क दिखने लगेगा. जड़ी बूटी वाली बोतल का प्राइस मात्र 120 रुपये है.
First Published :
March 27, 2025, 23:04 IST
homelifestyle
कमाल की है ये बूटियों वाली बोतल, बालों की हर समस्या में रामबाण