Health

Hair growth in just 20 days on bald scalp: National Taiwan University का नया हेयर सीरम 20 दिन में उगाए नए बाल.

Last Updated:October 28, 2025, 19:03 IST

Hair growth in just 20 days on bald scalp: National Taiwan University के वैज्ञानिकों ने ओलिक एसिड और पामिटोलेइक एसिड से बना हेयर सीरम विकसित किया, जो 20 दिन में निष्क्रिय बालों की जड़ों को सक्रिय कर नए बाल उगाने में मदद करता है.

ख़बरें फटाफट

मिल गया गंजेपन का इलाज, वैज्ञानिकों ने बनाया सीरम, 20 दिन में उगेंगे बालऐसा सीरम जिससे उगेंगे बाल.

आज के समय में बालों का झड़ना सिर्फ उम्र बढ़ने का संकेत नहीं, बल्कि तनाव, प्रदूषण, खराब खानपान और हार्मोनल असंतुलन जैसी समस्याओं का परिणाम बन चुका है. ऑफिस का स्ट्रेस, खराब नींद, जंक फूड और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स बालों की जड़ों को धीरे-धीरे कमजोर कर देते हैं और इसी का नतीजा बाल पतले होना, स्कैल्प दिखना, जो गंजापन का असर दिखने लगता है. बाजार में तमाम हेयर ऑयल, टॉनिक और ट्रीटमेंट्स मिलते हैं, लेकिन ज्यादातर सिर्फ वादे तक सीमित रह जाते हैं. ऐसे में अब एक नई वैज्ञानिक खोज ने उन सभी लोगों के दिल में उम्मीद जगा दी है जो वर्षों से बालों के झड़ने से परेशान हैं. ताइवान के वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसा हेयर सीरम तैयार किया है जो केवल 20 दिनों में बाल उगा सकता है. सुनने में यह किसी जादू जैसा लगता है, लेकिन रिसर्च के शुरुआती नतीजे वाकई चौंकाने वाले हैं

यह खोज की है National Taiwan University (NTU) के शोधकर्ताओं ने. उन्होंने ऐसा सीरम बनाया है जो निष्क्रिय हो चुकी बालों की जड़ों (hair follicles) को फिर से सक्रिय कर देता है. आमतौर पर जब बाल झड़ते हैं, तो बालों की जड़ें “सुप्त अवस्था” में चली जाती हैं यानी वे बाल बनाना बंद कर देती हैं. यह सीरम उन्हीं जड़ों को फिर से “जगा” देता है, जिससे नए बाल उगने लगते हैं. टीम का कहना है कि यह सीरम फैटी एसिड्स और प्राकृतिक यौगिकों से तैयार किया गया है, जो स्कैल्प के टिश्यू में गहराई तक पहुंचकर सेल्स को एक्टिव करता है.

कैसे काम करता है यह सीरम?वैज्ञानिकों ने बताया कि इस सीरम में दो प्रमुख तत्व हैं- ओलिक एसिड और पामिटोलेइक एसिड. ये तत्व शरीर में पाए जाने वाले प्राकृतिक फैटी एसिड हैं, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन और पोषण को बढ़ाते हैं. शोधकर्ताओं ने इन्हें अल्कोहल के साथ इस तरह तैयार किया कि यह आसानी से त्वचा में अवशोषित हो सके. शुरुआती टेस्ट में इस सीरम को चूहों पर लगाया गया और परिणाम अद्भुत रहे, केवल 20 दिनों में बाल दोबारा उग आए. इसके बाद शोध टीम के प्रमुख प्रोफेसर Sung-Jan Lin ने इसे खुद अपने पैरों पर आजमाया और तीन हफ्तों के भीतर नए बालों की वृद्धि देखी.

अब तक क्या नतीजे आए हैं?हालांकि यह सीरम अभी इंसानों पर बड़े पैमाने पर ट्रायल से नहीं गुजरा है, लेकिन शुरुआती परिणाम बेहद सकारात्मक हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सीरम हेयर ग्रोथ साइकिल को सक्रिय करता है और निष्क्रिय स्टेम सेल्स को फिर से जागृत कर देता है. इससे हेयर फॉलिकल्स दोबारा बाल उगाने लगते हैं. अगर यह इंसानों पर भी सफल होता है, तो यह गंजेपन के इलाज में सबसे बड़ा वैज्ञानिक ब्रेकथ्रू साबित हो सकता है.

आज हर कोई बालों की समस्या से जूझ रहा है. चाहे वह झड़ते बाल हों, कमजोर बाल या पूरी तरह गंजापन. ऐसे में यह सीरम उनके लिए उम्मीद की किरण बन सकता है. शोधकर्ताओं का दावा है कि यह उत्पाद पूरी तरह प्राकृतिक और हार्मोन-फ्री है, इसलिए इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होंगे. हालांकि यह अभी बाजार में उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में यह ट्रीटमेंट क्लीनिकल ट्रायल के बाद आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 28, 2025, 19:03 IST

homelifestyle

मिल गया गंजेपन का इलाज, वैज्ञानिकों ने बनाया सीरम, 20 दिन में उगेंगे बाल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj