रोंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत, महिला की आंख में घुसेड़ी जलती हुई लकड़ी, पति और भाई ने पीट-पीटकर मार डाला
प्रतापगढ़. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ इलाके में रिश्तों के कत्ल की एक ऐसी दर्दनाक कहानी सामने आई है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां एक पति ने अपने सगे साले के साथ मिलकर अपनी पत्नी को खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया. पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी शक के चलते उसने अपने साले और उसके रिश्तेदार के साथ मिलकर पत्नी की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी. इस दौरान आरोपियों में से एक ने महिला की आंखों में जलती हुई लकड़ियां तक घुसेड़ दी. इससे उसकी आंखें जल गई.
प्रतापगढ़ जिले में तीन दिन पहले हुई हैवानियत भरी इस वारदात का खुलासा करते हुए देवगढ़ थानाधिकारी निर्भय सिंह ने बताया कि 20 जून को जांबू खेड़ा गांव के नाले में एक महिला का शव पड़ा मिला था. शव खून से लथपथ था. शव की शिनाख्त जांबू खेड़ा निवासी प्रेमचंद मीणा की पत्नी श्यामा के रूप में हुई. प्रेमचंद और श्यामा दोनों की एक साल पहले ही शादी हुई थी. इस संबंध में श्यामा के पिता सूरजमल मीणा ने हत्या का केस दर्ज कराया था.
ससुर ने की थी दामाद पर हत्या की आशंका जाहिरसूरजमल ने अपने दामाद प्रेमचंद मीणा पर हत्या की आशंका जाहिर की थी. उसके बाद पुलिस ने प्रेमचंद की गतिविधियों पर निगाह रखनी शुरू की. पुलिस कार्रवाई के दौरान प्रेमचंद हर वक्त उनके साथ मौजूद रहा और गुमराह करता रहा. वारदात के 2 दिन बाद प्रेमचंद भागने की फिराक में था. इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया.
पति का करता था पत्नी के चरित्र पर शकधरियावद डीएसपी नाना लाल सालवी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि प्रेमचंद अपनी पत्नी श्यामा के चरित्र पर शक करता था. उसे शक था कि वह छिप-छिपकर किसी दूसरे व्यक्ति से बात करती है. 17 जून को प्रेमचंद प्रतापगढ़ से मजदूरी करअपने घर लौटा. उस समय श्यामा मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. प्रेमचंद के पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया और अपना मोबाइल भी छिपा दिया. प्रेमचंद ने यह बात श्यामा के भाई भैरूलाल को बताई. अगले दिन श्यामा घर से कहीं चली गई. बाद में पता चला कि वह प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर बैठी हुई है.
तीनों शराब पीकर बुरी तरह से पीटाइस पर प्रेमचंद, भैरूलाल और उसके साले लालूराम को लेकर प्रतापगढ़ पहुंचा. वहां से वे श्यामा को बाइक पर बिठाकर अपने घर जांबू खेड़ा ले आया. वहां तीनों ने बैठकर शराब पी. उस दौरान श्यामा फिर घर से कहीं चली गई. तीनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन वह नहीं मिली. इस पर तीनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई. देर रात को श्यामा जब वापस घर लौटी तो तीनों ने उससे पूछताछ की. फिर उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
दो आरोपियों ने महिला का मुंह दबा दियाचीखने चिल्लाने पर दो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया. बाद में पास में ही जल रहे चूल्हे से लकड़ियां निकालकर उसके शरीर को दागना शुरू कर दिया. तीनों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी. इस बीच एक आरोपी ने जलती हुई लकड़ियों को श्यामा की आंखों में घुसा दिया. इससे उसकी आंखें जल गई. आरोपियों ने बाद में उसे लट्ठ से पीटा. किसी को वारदात का पता नहीं चले इसलिए उन्होंने श्यामा को गांव के बाहर नाले में फेंक दिया.
शरीर में हरकत दिखी तो पत्थरों से माराउसके बावजूद श्यामा के शरीर में हरकत होने पर तीनों ने फिर से उस पर पत्थर और लट्ठ से वारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस खौफनाक मर्डर केस में श्यामा के पति प्रेमचंद मीणा समेत उसके सगे भाई पिपली खेड़ा निवासी भैंरूलाल और उसके साले लालूराम को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.
Tags: Crime News, Pratapgarh news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 13:41 IST