Haj 2022 Online Application Process Starts – हज-2022 के मुकद्दस सफर के आवेदन शुरू, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगी यात्रा
हज के मुकद्दस सफर 2022 के आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
जयपुर। हज के मुकद्दस सफर 2022 के आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इस बार सऊदी अरब एवं भारत सरकार ने हज यात्रा के नियमों में थोड़ा बदलाव किया है। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि हज यात्रा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया को डिजिटलीकरण किया गया है।
हज मोबाइल एप्प के जरिए हज यात्रा के आवेदन किए जा सकेंगे। हज यात्री यहां से तकिया, चद्दर, तौलिया, छतरी एवं अन्य सामान साथ ले जा सकेंगे। पहले उक्त सामान सऊदी में ही लेने पड़ते थे। यह सामग्री निर्धारित इम्बारकेशन पॉइंट पर दिए जाएंगे।
हज यात्रियों के चयन की प्रक्रिया कोरोना वैक्सीन की खुराक और हज यात्रा 2022 के भारत एवं सऊदी अरब सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल नियमों, मापदण्डों के तहत की जाएगी। सभी हज यात्रियों को डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड, ई मसीहा चिकित्सा सुविधाएं, भारत में ई सामान ट्रैकिंग की जाएगी। जो मक्का-मदीना में रहने एवं परिवहन की जानकारी प्रदान करेगी।
रवानगी से एक महीने पहले लगवानी होगी वैक्सीन
राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी डॉ.एम ए खान ने बताया कि यात्री की रवानगी से पूर्व एक माह पहले तक दोनों डोज लगी हुई होना जरूरी है। आवेदन स्वयं ऑनलाइन या हज सुविधा केंद्र (हज हाउस रामगढ़ मोड़ जयपुर) पर कर सकते हैं। 65 वर्ष तक के लोग ही हज यात्रा पर जा सकेंगे।
हज यात्रा की अवधि 36 से 42 दिन की रहेगी। महिला हज यात्री बिना महरम के आयु वर्ग 45 से 65 तथा 4 से 5 का समूह में जा सकेंगी। कोरोना के कारण एनआरआई के लिए कोई प्रावधान नहीं रहेगा। अग्रिम हज शुल्क 81000 (केवल अस्थायी तौर पर चयनित हज यात्रियों के लिए) मशीन रिडेबल पासपोर्ट जिसकी वैधता 31 दिसंबर 2022 तक होना आवश्यक है।