करौली में 22 अप्रैल को यहां होगी हज यात्रियों की ट्रेनिंग, लगाई जाएंगी वैक्सीन

Last Updated:April 20, 2025, 23:25 IST
Karauli News Today hindi: सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा के लिए बाहर से जाने वाले लोगों के लिए वैक्सीन अनिवार्य किया है. उनकी तरफ से जो वैक्सीन हज यात्रियों के लिए जरूरी बताई गई है वह….
करौली में हज यात्रियों के लिए यहां लगेगा एक दिवसीय प्रशिक्षण..
करौली. राजस्थान के करौली जिले से इस साल हज यात्रा के लिए जिन लोगों को सेलेक्ट किया गया है उन लोगों को यात्रा की ट्रेनिंग दी जाएगी और टीकाकरण से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अकबर खान ने बताया कि हज यात्रा 2025 की तैयारियों के तहत चयनित हज यात्रियों के लिए एक दिवसीय टीकाकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 22 अप्रैल, मंगलवार को करौली में सुबह 9 बजे से मौलाना आजाद चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, बागे बरकत जामा मस्जिद के पास, करौली में आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान राज्य हज कमेटी के निर्देशानुसार किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान हज और उमराह की अदायगी के अरकान (कर्तव्यों) को आसान और स्पष्ट तरीके से समझाया जाएगा. प्रशिक्षण का उद्देश्य हज यात्रियों को हज यात्रा के दौरान किए जाने वाले धार्मिक कर्तव्यों और प्रक्रियाओं की सटीक जानकारी देना है ताकि वे आसानी से हज की पवित्र यात्रा पूरी कर सकें.
कार्यक्रम में हज यात्रियों को आवश्यक टीकाकरण भी किया जाएगा, जो सऊदी अरब सरकार की ओर से अनिवार्य किया गया है. टीकाकरण से संबंधित सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से यह प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी. अधिकारी अकबर खान ने सभी चयनित हज यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें.
उन्होंने यह भी बताया कि हज प्रशिक्षण और टीकाकरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यात्रियों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा. इनमें चयन पत्र, पासपोर्ट की प्रति, आधार कार्ड, और अन्य संबंधित दस्तावेज शामिल हैं.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 23:25 IST
homerajasthan
करौली में 22 अप्रैल को यहां होगी हज यात्रियों की ट्रेनिंग, लगाई जाएंगी वैक्सीन