Rajasthan

Haj Yatra 2022, Rajasthan Haj Yatra Online Form – Haj Yatra 2022 के पाक सफर को जल्द मिलेगी मंजूरी

Haj Yatra 2022 के मुकद्दस सफर की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना के कारण गतवर्ष हज यात्रा नहीं कर पाने वाले इस साल यात्रा कर सकेंगे।

By: santosh

Updated: 29 Oct 2021, 11:44 AM IST

जयपुर। Haj Yatra 2022 के मुकद्दस सफर की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना के कारण गतवर्ष हज यात्रा नहीं कर पाने वाले इस साल यात्रा कर सकेंगे। वर्ष 2020-2021 में कोरोना महामारी के कारण हज यात्रा की मंजूरी नहीं मिली थी, हालांकि इस बार कोरोना का असर कम होने से नियमों में छूट मिल सकती है। हज यात्रा पर जाने से पहले वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य होगा। राजस्थान से हज-2021 के लिए पहली बार आठ साल में सबसे कम करीब 1400 आवेदन आए हैं।

कब कितने आवेदन
वर्ष आवेदनों की संख्या
2014-15 —–16519
2016-17—- 16893
2017-18 —–17796
2018-19— 14420
2019-20- — 10812

रहेगी खास व्यवस्था
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हज 2022 की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। राष्ट्रपति और पीएम को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन करवाने की भी मांग की गई है। हज 2022 की तैयारियां जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

सउदी अरब सरकार से मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय हज कमेटी के निर्देशानुसार हज यात्रा की तैयारी की जाएगी।
– शाले मोहम्मद, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ-जन अभियोग निराकरण मंत्री







Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj