Haj yatra 2023 schedule for haj pilgrimage continues
रिपोर्ट- निशा राठौड़
उदयपुर. हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने हज यात्रा 2023 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. 17 मार्च से 20 मार्च के बीच लॉटरी निकाली जाएगी तथा 21 मई से हज यात्रा हेतु जेद्दाह व मदीना के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी. जिसमें राजस्थान से करीब 6 हज़ार यात्री जाएंगे, जिनमें से उदयपुर से 500 यात्री जायेंगे.
आपके शहर से (उदयपुर)
17 से 20 मार्च तक निगलेगी लॉटरी
हज कमेटी ऑफ़ इंडिया 17 से 20 मार्च तक कुर्रा (लॉटरी) निकालने के बाद आवदेनों के आधार पर हज कोटा तय करेगा.कुर्रे (लॉटरी) में चयनित यात्रियों को 24 मार्च से एडवांस राशि जमा करवानी होगी. इसके बाद की प्रक्रिया के पश्चात् अप्रैल माह में हज ट्रेनिंग का कार्यक्रम आयोजित होगा.वहीं 21 मई से जून के अंत तक फ्लाइट भी शुरू हो जाएगी.
इस बार 12 वर्ष से 70वर्ष की आयु वाले भी करेंगे हज यात्रा
नए हज नियमो के अनुसार 12 साल से कम उम्र के बच्चों को हज यात्रा की अनुमति नहीं होगी, जबकि अब 70 साल से अधिक उम्र के बुज़ुर्ग भी हज यात्रा पर जा सकेंगे. वहीं अब राजस्थान के हज यात्री जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ाने भर सकेंगे.कोरोना के बाद राजस्थान के हज यात्रियों को दिल्ली जाना पड़ता था. इसके अतिरिक्त आवेदन फॉर्म के लिए 400 रूपये का फॉर्म शुल्क नहीं लगेगा.
खास बात यह हे की इस बार हज यात्रा 2023 के लिए भारत को 1.75 लाख यात्रियों का कोटा दिया गया है जिनमें से 80 फीसदी हज कमेटी को और 20 फीसदी प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स को अलॉट किया गया है. राजस्थान से इस वर्ष करीब 6 हज़ार यात्री जाएंगे, जिनमें से उदयपुर से 500 यात्री हज यात्रा को जा सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 10:48 IST