Haldwani: बेस अस्पताल में करोड़ों की लागत से बने ICU वार्ड पर लटका ताला, जानिए वजह

रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर का सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल एक ऐसा अस्पताल है, जहां दूरदराज से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. बेस अस्पताल का आईसीयू वार्ड मरीजों की सुविधा के लिए बनाया गया है, लेकिन यहां मरीजों को सुविधा मिलने के बजाय इस पर ताला लटका हुआ है. बेस अस्पताल में 9 बेड का यह आईसीयू वार्ड बनाया गया था, जिसमें करोड़ों की लागत आई थी.
इसके बंद होने से दूरदराज से आने वाले मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जो उनकी जेब पर असर डालता है. हल्द्वानी बेस अस्पताल की सीएमएस सविता ह्यांकी कई बार आईसीयू के लिए डॉक्टरों की मांग भी कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी भी डॉक्टर की तैनाती बेस अस्पताल में बने ICU वार्ड के लिए नहीं हो पाई है.
इस मामले में पार्षद मनोज जोशी का कहना है कि यह दुर्भाग्य की बात है कि बेस अस्पताल में 9 बेड का करोड़ों की लागत से बना आईसीयू वार्ड बनकर तैयार है और फिर भी मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. सरकार को जल्द से जल्द यहां डॉक्टरों की तैनाती करनी चाहिए, जिससे मरीजों को यहीं अच्छा उपचार मिल सके और मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में न जाना पड़े.
बेस अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉक्टर केएस सिंह ने बताया कि अस्पताल द्वारा कई बार पत्र लिखकर आईसीयू के लिए डॉक्टरों की मांग की गई है, लेकिन अभी तक यहां पर डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो पाई है. अस्पताल द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द यहां डॉक्टरों की कमी दूर हो और आईसीयू चलने से मरीजों को इलाज की सुविधा मिल सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government Hospital, Haldwani news
FIRST PUBLISHED : October 06, 2022, 09:50 IST