Rajasthan
Half a dozen trains canceled due to traffic block | ट्रेफिक ब्लॉक के कारण आधा दर्जन ट्रेन रद्द, कई आंशिक रद्द तो कुछ के बदले रूट…
जयपुरPublished: Dec 16, 2022 06:24:13 pm
बीकानेर मण्डल पर बीकानेर-रतनगढ़/मेड़ता रोड रेलखण्ड के बीच एलसी-264 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

ट्रेफिक ब्लॉक के कारण आधा दर्जन ट्रेन रद्द, कई आंशिक रद्द तो कुछ के बदले रूट
जयपुर। बीकानेर मण्डल पर बीकानेर-रतनगढ़/मेड़ता रोड रेलखण्ड के बीच एलसी-264 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस संबंध में जानकारी दी है।