खुली डिग्गी में से गिरा आधा किलो सोना-चांदी का बैग, फिल्मी अंदाज में पुलिस ने की तफ्तीश, 5 दिन में ढूंढा माल
उदयपुर:- उदयपुर के खेरवाड़ा क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है, जो सुनने में फिल्मी जरूर लगती है, लेकिन वास्तविक है. मूलतः भीलवाड़ा के और नवी मुंबई में रहने वाले वालचंद माधवलाल सोनी के बेटी की शादी के लिए जोड़े गए करीब आधा किलो सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग सड़क पर गिर गया. इस बैग को खेरवाड़ा पुलिस ने पांच दिन की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार ढूंढ निकाला और पीड़ित को लौटाया.
कैसे गुम हुआ बैग?9 नवंबर को वालचंद माधवलाल सोनी ने खेरवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि 8 नवंबर की रात को वे अपनी कार से नवी मुंबई से भीलवाड़ा अपने गांव जा रहे थे. उनके पास बेटी की शादी के लिए बनाए गए करीब 500 ग्राम सोने और चांदी के आभूषणों का बैग था, जिसे उन्होंने अन्य सामान के बैग के साथ कार की डिक्की में रखा था. खांडीओबरी टोल नाके के पास गाड़ी रोककर वे बाथरूम गए और वापस आकर गलती से जेवरों का बैग खाने के सामान का बैग समझकर डिक्की को ढंग से बंद नहीं कर सके. लगभग 700 मीटर आगे जाने पर पीछे से एक वाहन चालक ने बताया कि कार की डिक्की खुली हुई है. इस पर उन्होंने गाड़ी रोककर देखा, तो जेवरों से भरा बैग गायब था.
चाय की थड़ी पर मिला अहम सुरागघटना के बाद वालचंद ने टोल नाके के आस-पास बैग की तलाश की गई और लोगों से पूछताछ की. एक चाय की थड़ी पर बैठी महिला ने बताया कि उसने एक बाइक सवार को बैग उठाते हुए देखा था. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस बाइक सवार का नंबर पता किया. थानाधिकारी दिलीप सिंह की टीम ने व्यक्ति की पहचान की और उसके घर पहुंचकर पूछताछ की. उस व्यक्ति ने बताया कि उस दिन उसके घर में किसी की मृत्यु हो जाने के कारण वह बैग पुलिस को नहीं लौटा पाया था. हालांकि, पुलिस से संपर्क होने पर उसने बैग वापस कर दिया. बैग में सभी जेवर सुरक्षित मिले.
ये भी पढ़ें:- शराबी दूल्हा बना लालची! शादी के मंडप में 5 लाख और बुलेट की रख दी मांग, दुल्हन ने भी दिखाई बहादुरी
पुलिस की हुई सराहनामूलतः भीलवाड़ा निवासी वालचंद ने लाखों रुपये के जेवर वापस मिलने पर खेरवाड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया. इस मामले के सफल निस्तारण में खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश मेहता, और कांस्टेबल मनिन्दर और भरत की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 13:01 IST