National

आधा हिस्सा इंदौर तो आधा ऋषिकेश में, 13 दिन बाद बस 1 चीज ने खोला राज, तो पुलिस के उड़े होश…

8 और 10 जून को अलग-अलग ट्रेनों में महिला के शव के टुकड़े मिलने से रेलवे पुलिस में हड़कंप मच गया था. 8 जून को इंदौर में एक ट्रेन में एक महिला का बिना हाथ-पैर वाला शव मिला था. इस शव की पहचान को लेकर तमाम भाग-दौड़ की जा रही थी, तभी अगले दिन करीब 1,150 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक ट्रेन में एक महिला के कटे हुए दोनों हाथ और दोनों पैर मिले थे. जीआरपी ने जब इन टुकड़ों का मिलान किया और जांच करवाई तो ये टुकड़े एक ही महिला के थे.

रेलवे पुलिस लगभग 1200 किलोमीटर में फैले इस टुकड़ों को तो मिलाने में कामयाब हो गई, लेकिन अब समस्या थी शव की पहचान की और कातिल को खोजने की. लेकिन लगभग 10 की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ना केवल महिला की पहचान कर ली बल्कि अब कातिल भी उसकी गिरफ्त में था. कातिल था 60 वर्ष का एक आदमी. पहले तो यह मरियाल-सा दिखने वाला बूढ़ा आदमी किसी भी हत्या से इनकार करता रहा, लेकिन जैसे ही पुलिस ने अपने फार्मूले का इस्तेमाल किया तो वह सच उगलने लगा. कत्ल की कहानी सुनकर पुलिस समेत वहां मौजूद तमाम लोगों के रोंगेटे खड़े हो गए.

जीआरपी को 8 जून को रेलवे स्टेशन इंदौर के यार्ड में खड़ी महू इंदौर पैसेंजर ट्रेन के एक कोच की सीट के नीचे एक काले रंग का ट्रॉली बैग मिला था. जब इस बैग को खोलकर देखा तो प्लास्टिक की बोरी में एक महिला का शव लिपटा मिला. शव के हाथ-पैर नहीं थे. इस शव के कटे हुए हाथ-पैर 10 जून को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर इंदौर से ऋषिकेश जाने वाली योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच के बीच कपलिंग में प्लास्टिक की बोरी से बंधे हुए मिले थे.

जीआरपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने उप अधीक्षक राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में साइबर सेल, जांच शाखा समेत कई अधिकारियों की एक टीम बनाई. जांच में पुलिस को महिला के हाथ पर एक टैटू मिला. टैटू के पैटर्न से पता चला कि ऐसा टैटू अक्सर झाबुआ, रतलाम के मेलों में भाई-बहन के नाम से गुदवाया जाता है.

GRP Indore Crime Story, Indore News, Indore Crime Story, Indore Local News, Indore Crime News, Madhya Pradesh News, dead body in train, chopped dead body of woman in train, OMG, क्राइम स्टोरी, इंदौर न्यूज, मध्य प्रदेश न्यूज, ट्रेन में लाश, ट्रेन में महिला की कटी लाश, ओएमजी, अजग गजब, Bizarre News, Bizarre Khabar, Out of World News, Real Story, Real News, Viral News, Crime Story, Horrible Crime Story, OMG, Rishikesh News, Rishikesh Local News, Uttarakhand News, GRP Indore

पुलिस ने टैटू के आधार पर गुजरात से लगे इलाकों में मामले की खोजबीन शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि रतलाम जिले के बिलपांक थाने में भंवरलाल डामर ने अपनी पत्नी की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब शव की शिनाख्त तो हो गई थी. लेकिन हत्यारे को खोजना बड़ी चुनौती थी. पुलिस ने आसपास के इलाकों में अपने गुप्तचर फैलाए.

तमाम जानकारियों के बाद शक की सुई ललितपुर जिले के कमलेश पटेल पर जाकर टिकी. कमलेश इन दिनों उज्जैन के थाना देवास गेट इलाके में रह रहा था. कमलेश की पत्नी मूक-बधिर है. इस मामले में मूक-बधिर विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र पुरोहित की मदद ली गई. जानकारी में पुलिस को कुछ पुख्ता सुराग मिले. अब पुलिस ने जब कमलेश से सख्ताई से पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आई.

कमलेश ने पुलिस को जो कहानी बताई वह वाकई हैरान करने वाली थी. 6 जून की शाम को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर कमलेश को एक महिला अकेले गुमसुम बैठी मिली. कमलेश ने अपनापन दिखाते हुए महिला से उसकी कहानी पूछी तो पता चला कि वह अपने पति से किसी बात पर गुस्सा होकर आई है और वह मथुरा जा रही है. कमलेश ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसे भरोसा दिलाया और कहा कि अभी मथुरा की कोई ट्रेन नहीं है. वह उसे यह कहते हुए अपने घर ले गया कि घर पर खाना खाकर आते हैं फिर वह उसे मथुरा की ट्रेन में बैठा देगा.

खाने में मिलाई नींद की गोलीमहिला, कमलेश की बातों में आ गई और उसके घर चली गई. वहां दोनों ने खाना खाया. इस बीच कमलेश ने महिला के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं. थकी-हारी महिला को नींद आ गई. 7 जून की सुबह जब बेसुध सो रही थी तो कमलेश की आंखों में वासना जाग उठी. अब कमलेश बेहोश महिला के साथ संबंध बनाने लगा तभी, महिला को होश आ गया और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. कमलेश ने पास में ही पड़े लोहे के बड़े से नट से महिला के मुंह पर हमला किया. इस हमले से महिला बेहोश हो गई. अब उसने रस्सी से महिला का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.

बाजार से छुरा खरीदकर लायामहिला की लाश को ठिकाने लगाने के लिए कमलेश बाजार गया और वहां से छुरा खरीदकर लाया. छुरे से महिला के शरीर के टुकड़े करके बैग और प्लास्टिक की बोरियों में भर दिया. शरीर के टुकडों की तीन अलग-अलग पैकिंग की गईं. इनमें से दो पैंकिंग को उसने 8 जून की सुबह उज्जैन आउटर पर रुकी इंदौर नागदा पैसेंजर ट्रेन की एक सीट के नीचे रख दिया. अब वह फिर घर आया और शाम को घर में रखी एक और पैकिंग को लेकर फिर स्टेशन पहुंचा और इंदौर देहरादून ट्रेन के कोच की कपलिंग में रख दिया.

Tags: Crime News, Crime story, Indore crime, Indore news, Rishikesh news

FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 20:46 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj