Half of the skills will become obsolete after two years due to AI | AI : एआइ के कारण दो वर्ष बाद मौजूदा कार्यबल का आधा कौशल पुराना हो जाएगा
जयपुरPublished: Oct 21, 2023 10:33:38 pm
ऑनलाइन एजुकेशन मंच ईडीएक्स ने हाल ही अलग-अलग कंपनियों के 800 अधिकारी और 800 ही कर्मचारियों की राय के आधार पर यह सर्वे रिपोर्ट तैयार की। इसमें अधिकारियों का कहना है कि आज उनके यहां जो कार्यबल है, उसका लगभग आधा (49 फीसदी) 2025 तक प्रासंगिक नहीं रहेगा
AI : एआइ के कारण दो वर्ष बाद मौजूदा कार्यबल का आधा कौशल पुराना हो जाएगा
वाशिंगटन. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) का प्रयोग हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। कार्यबल पर इसके असर को लेकर किए गए एक सर्वे में सामने आया कि दो वर्ष बाद सभी क्षेत्रों में मौजूद कार्यबल का आधा कौशल अप्रांसगिक हो जाएगा। ऑनलाइन एजुकेशन मंच ईडीएक्स ने हाल ही अलग-अलग कंपनियों के 800 अधिकारी और 800 ही कर्मचारियों की राय के आधार पर यह सर्वे रिपोर्ट तैयार की। इसमें अधिकारियों का कहना है कि आज उनके यहां जो कार्यबल है, उसका लगभग आधा (49 फीसदी) 2025 तक प्रासंगिक नहीं रहेगा, जबकि 47 फीसदी मानते हैं उनकी वर्कफोर्स भविष्य के कार्यस्थलों पर काम करने के लिए तैयार नहीं है।
सर्वेक्षण में अधिकारियों का अनुमान है कि अगले पांच वर्षों के भीतर उनका संगठन एआइ के कारण प्रवेश स्तर पर नॉलेज वर्कर्स की 56 फीसदी भूमिकाएं समाप्त कर देगा। जबकि 79 फीसदी सी-सूट (शीर्ष अधिकारी) का अनुमान है कि भविष्य में प्रवेश स्तर के नॉलेज वर्कर्स की नौकरियां नहीं होंगी। क्योंकि एआइ के चलते पूरा सिस्टम बदलना होगा।