Entertainment
हीरो की फीस में खत्म हो गया था आधा बजट, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप निकली फिल्म
Bollywood Biggest Flop Film: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों से भारी-भरकम बजट में फिल्में बन रही है. किसी मूवी की लागत 200 करोड़ है, तो किसी की 300 करोड़. लेकिन ऐसी सभी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाती हैं. 8 साल पहले ऐसी ही एक मूवी बिग बजट में बनकर रिलीज हुई थी. फिल्म का आधा बजट तो हीरो की फीस में ही खत्म हो गया था. लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.