राजस्थान में इस दिन होगी 9 वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा, इस बार होंगे ये बड़े बदलाव, जानिए अपडेट
जयपुर: अगले महीने से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. इन परीक्षाओं में कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए 70 प्रतिशत कोर्स से, जबकि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पूरे पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे. मध्यावधि अवकाश के बाद स्कूलों ने फिर से संचालन शुरू कर दिया है, और अब पूरा ध्यान अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए कोर्स पूरा कराने पर केंद्रित होगा.
शिक्षा विभाग ने सभी सीडीईओ को निर्देश जारी किए हैं कि अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं से पहले सभी जिलों में निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा कराया जाए. संस्था प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी विषयों में कोर्स पूरा हो. किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
बोर्ड परीक्षाओं पर विशेष ध्यानवर्ष 2025 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष जोर दिया जा रहा है. अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम छात्रों की शैक्षणिक स्थिति का आकलन करने में मदद करेंगे. इसके अलावा, 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में दिसंबर से पहले कोर्स पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि छात्रों को रिवीजन के लिए पर्याप्त समय मिल सके.
परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्डराजस्थान बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं 12 दिसंबर से शुरू होंगी और 24 दिसंबर तक चलेंगी. जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए विस्तृत शेड्यूल जारी किया जाएगा.टाइमटेबल और अन्य जानकारियां राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगी.
परीक्षाओं से कुछ दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, जिन्हें छात्र-छात्राएं संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि पहले 9वीं से 12वीं की अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं जिला स्तर पर होती थीं, लेकिन इस बार ये परीक्षाएं प्रदेश स्तर पर एक समान समय सारिणी और एक जैसे प्रश्नपत्र के आधार पर आयोजित की जाएंगी.शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए निर्धारित कैलेंडर के अनुसार, इन परीक्षाओं का आयोजन सुचारु रूप से सुनिश्चित किया जाएगा.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 10:06 IST