Video: विराट कोहली ने आजमाया अंग्रेजों का टोटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगली गेंद पर गिरा विकेट

नई दिल्ली. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पहली पारी में महज 245 रन पर ऑलआउट हो गई. मेजबान टीम ने डीन एल्गर के नाबाद 140 रन की पारी की बदौलत दूसरे दिन मैच खत्म होने के वक्त 5 विकेट पर 256 रन का स्कोर बनाया. भारत पर साउथ अफ्रीका के पास 11 रन की मामूली बढ़त है. टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली ने इस मैच के दौरान अंग्रेजों द्वारा आजमाए जाने वाले टोकटे को किया और अगली ही गेंद पर विकेट आया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम सेंचुरियन टेस्ट मैच में फिलहाल पीछे चल रही है. मैच के पहले दिन टॉस मेजबान टीम के कप्तान तेंबा बवूमा ने जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने धारदार गेंदबाजी कर रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर समेत 5 विकेट झटके. केएल राहुल ने शतक जमाते हुए भारत को 245 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
The bail-switch tactic comes into play at SuperSport Park
Virat Kohli Stuart Broad#ViratKohli #India #SAvsIND #Cricket #Tests pic.twitter.com/mexOxQMy9d
— Wisden India (@WisdenIndia) December 27, 2023
विराट कोहली का टोटका आया काम
सेंचुरियन टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहला विकेट 11 रन पर हासिल कर लिया था. इसके बाद टोनी दी जॉर्जी ने डीन एल्गर के साथ मिलकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया. यह जोड़ी भारत के लिए मुसीबत बन रही थी तभी विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जो सबकी नजर में आ गया. उन्होंने स्टंप की गिल्लियों की अदला बदली की और अगली ही गेंद पर टोनी को जसप्रीत बुमराह ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करा भारत को सफलता दिलाई.
— (@TZxKRAKENmedia2) December 27, 2023
अंग्रेज गेंदबाज का टोटका
विराट कोहली ने जो टोटका किया वो इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड कई बार कर चुके हैं. जब कभी भी उनको विकेट नहीं मिलता था तो वह स्टंप पर लगी गिल्लियों को बदला करते थे. इससे उनको कई बार सफलता मिली थी. एशेज सीरीज के दौरान ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का इस टोटके के साथ आउट किया था. हालांकि लाबुशेन ने इसको लेकर अंपायर से शिकायत की थी लेकिन इसे किसी नियम का उल्लंघन नहीं माना.
.
Tags: India vs South Africa, Off The Field, Stuart Broad, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 22:42 IST