Halloween Theme Party – हैलोवीन थीम पार्टी का उठाया लुत्फ

भूत के नाम से हर कोई डरता है, लेकिन जब अच्छे व सुंदर भूत देखने को मिलें तो उनके साथ हर कोई एंजॉय करता है। शहर में इन दिनों हैलोवीन पार्टी का दौर जारी है। रविवार को भी गोपालपुरा मोड़ स्थित एक होटल में halloween theme party का आयोजन किया गया ।

जयपुर।
भूत के नाम से हर कोई डरता है, लेकिन जब अच्छे व सुंदर भूत देखने को मिलें तो उनके साथ हर कोई एंजॉय करता है। शहर में इन दिनों हैलोवीन पार्टी का दौर जारी है। रविवार को भी गोपालपुरा मोड़ स्थित एक होटल में हैलोवीन थीम पार्टी का आयोजन किया गया । जिसमें सभी मेहमान थीम के अनुसार तैयार होकर पहुंचे सभी ने कई तरह की फन गेम्स खेलीं। हॉल को पूरी तरह से हैलोवीन थीम पर डेकोरेट किया गया। थीम के अनुसार अलग.अलग तरह के प्रॉप्स का प्रयोग किया गया। इन प्रॉप्स को लेडीज ने अपने हाथ से बनाया। सभी मेंबर्स हैलोवीन थीम के अनुसार ड्रेस, मेकअप और सिर पर लाइट्स लगाकर पहुंचे। पार्टी में स्पेशल डिश, डेकोरेशन और डे्रस कोड रखा गया। शेफ स्पेशल मैन्यू में देसी विदेशी फ्यूजन के साथ मॉक्टेल्स का डिस्प्ले किया। होटल में मैनेजर सुमेर ङ्क्षसह ने बताया कि घोस्ट थीम पर डेकोरेशन किया गया। आशीष और राघव गोयल आदि ने बताया कि हर साल हैलोवीन थीम पर धूमधाम सेलिब्रेशन होता है।