Entertainment
hamas war naagin actress madhura naik sister and brother in law murder | इजराइल में खूनी जंग जारी, ‘नागिन’ एक्ट्रेस के बहन-जीजा का बच्चों के सामने किया कत्ल, वीडियो शेयर बयां किया दर्द

मुंबईPublished: Oct 11, 2023 11:51:13 am
Israel-Hamas War: इजराइल में हो रही जंग अब टीवी सितारों तक भी पहुंच गई है इसमें टीवी एक्ट्रेस मथुरा नायक के परिवार की हत्या कर दी गई है।
इजराइल युद्ध में मधुरा नायक के बहन-जीजा का हुआ कत्ल
Israel-Hamas War: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मधुरा नाइक (Madhura Naik) पर दुखों का पहाड़ टूट गया है इसकी वजह इजराइल में हो रही खूनी जंग है इस वक्त इजराइल और फिल्स्तीन (Israel-Hamas War) के बीच युद्ध चल रहा है। ऐसे में नागिन (Naagin) फेम एक्ट्रेस के परिवार के कुछ सदस्य उस समय इजराइल में थे इसी बीच हमले में आतंकियों ने मधुरा नाइक की बहन और जीजा की हत्या कर दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है।