इस मेले में मिलेगा महिलाओं द्वारा बनाए गए हैंडमेड प्रोडक्ट्स,100 से ज्यादा स्टॉल्स का आयोजन, आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प

Last Updated:March 08, 2025, 13:17 IST
Bhilwara News: एमडी गोविंद सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा जिले भर की रहने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और महिला शक्तिकरण के साथ ही महिलाओं के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को एक प्लेटफार्म देने के लिए इस मेले का आ…और पढ़ेंX
सिर्फ महिलाओं का यह खास मेला
महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए भीलवाड़ा के ग्रामीण हाट बाजार में राज सखी मेला का आयोजन हो रहा है. इस मेले में महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है. राजस्थान के 20 जिलों से आईं महिला उद्यमियों ने यहां अपनी स्टॉलें लगाई हैं. मेले में 100 से अधिक स्टॉलें हैं जिनमें कोटा डोरिया, प्रतापगढ़ की हींग. अजमेर की जूतियां, सवाई माधोपुर का हैंडीक्राफ्ट, भीलवाड़ा की साड़ियां, जयपुर की सांगानेरी प्रिंट, राजसमंद का गुलकंद, भीलवाड़ा का हर्बल गुलाल जैसे उत्पाद विशेष आकर्षण का केंद्र हैं. बच्चों के लिए फन जोन और फूड जोन भी मेले की रौनक बढ़ा रहे हैं.
राजीविका के एमडी गोविंद सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. उप निर्देशक नागेंद्र तोलम्बिया ने बताया कि मेले में 100 से ज्यादा स्टॉलें लगाई गई हैं, जिनमें विभिन्न जिलों की महिला उद्यमियों ने भाग लिया है.
राजधानी की थीम पर आयोजित हुआ यह मेलायह मेल पहले राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुआ था. लेकिन भीलवाड़ा की आत्मनिर्भर महिलाएं इस मेले में नहीं पहुंच सकी थी. इसलिए इसको देखते हुए भीलवाड़ा में भी इस तरह का बड़ा मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में 20 जिले की आत्मनिर्भर महिलाएं पहुंची है. जो अपने हाथों से बने बनाए गए प्रोडक्ट की बिक्री कर रही है.इस मेले में हर तरह की वैरायटी की चीज लोगों को उपलब्ध हो रही है
.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 13:17 IST
homerajasthan
मेले में मिलेगा महिलाओं द्वारा बनाए गए हैंडमेड प्रोडक्ट्स, जानें वजह