Rajasthan

Handmade products market | Home use handmade items | Handmade lifestyle store | One roof handmade collection | Traditional craft items | Eco-friendly home products

Last Updated:December 06, 2025, 12:14 IST

Handmade Products Market: लाइफस्टाइल प्रेमियों के लिए यह जगह खास है, जहां एक ही छत के नीचे हर तरह के हैंडमेड प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं. घर की सजावट, किचन आइटम, गिफ्टिंग या डेली यूज—सब कुछ यूनिक और किफायती रेंज में उपलब्ध है. स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए ये प्रोडक्ट्स न सिर्फ टिकाऊ हैं बल्कि घर में एक अलग पारंपरिक और क्राफ्ट लुक भी जोड़ते हैं.

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर के ग्रामीण हाट बाजार में इन दिनों आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादों की अनोखी झलक देखने को मिल रही है. यहाँ अमृता हाट मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसने महिलाओं के हुनर, मेहनत और आत्मविश्वास को एक मजबूत प्लेटफॉर्म दिया है. इस मेले की सबसे खास बात यह है कि इसमें प्रदेशभर से आई महिलाएं अपने हाथों से बनाए गए उत्पादों की बिक्री कर रही हैं. हस्तशिल्प, हैंडीक्राफ्ट, घरेलू सजावटी सामान, कपड़े, आभूषण, खाद्य सामग्री सहित कई तरह के स्वदेशी उत्पाद यहाँ आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. मेले में 80 से अधिक स्टॉल सजाई गई हैं. जहां हर स्टॉल के पीछे किसी न किसी महिला की मेहनत और आत्मनिर्भर बनने की कहानी छिपी हुई है.

यह मेला न सिर्फ खरीदारी का केंद्र बना हुआ है, बल्कि महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने का सशक्त माध्यम भी साबित हो रहा है. भीलवाड़ा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दिया गया यह प्लेटफॉर्म उन्हें अपने छोटे-बड़े व्यवसाय को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान कर रहा है. अमृता हाट मेला महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल बनकर उभर रहा है.

उपनिदेशक नागेंद्र तोलम्बिया ने बताया कि भीलवाड़ा शहर के प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्थित ग्रामीण हॉट बाजार में अमृता हॉट मेले का आयोजन किया जा रहा हैं. मेले में 80 स्वयं सहायता समूह भाग ले रहे हैं और देसी खाने का विशेष आकर्षण है. मेले में महिलाओं के लिए प्रतिदिन सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.  मेले का आयोजन 9 दिसंबर तक किया जा रहा है, जो महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर है अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए. महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प, कपड़े, और अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है.

बेचने के लिए विशेष स्टॉल दिए गएमेले में महिलाओं को अपने उत्पादों को बेचने के लिए विशेष स्टॉल दिए गए हैं. झालावाड़ से आई अंजू मेघवाल ने कहा कि में झालावाड़ से भीलवाड़ा में ग्रामीण हॉट बाजार में अमृता हॉट मेले में आई हुई हु. में यहां पर पेपर रद्दी से बेग और अन्य बैग बेच रहीं हु जिला कलेक्टर ने मेरे प्रोडक्ट देखें हैं मुझे काफी अच्छा लग रहा हैं.

मेले में महिलाओं को ऑनलाइन पेमेंट की दिलाए सुविधा –जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों में आज से अमृता हॉट मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 5 दिन तक भीलवाड़ा के ग्रामीण हॉट बाजार में आयोजित किया जाएगा. मेले में हमने भी शॉपिंग की है और डिजिटल भुगतान किया है इस बार नवाचार के रूप में सभी स्टॉल पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिससे महिलाओं को अपने उत्पादों को आसानी से बेचने में मदद मिलेगी.

About the AuthorJagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

Location :

Bhilwara,Rajasthan

First Published :

December 06, 2025, 12:14 IST

homerajasthan

अब घर की हर चीज मिलेगी एक ही जगह, हैंडमेड प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई मार्केट में धूम!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj