Hansika Motwani Will Take Phere In Rajasthani Fort 450 Years Old | 450 साल पुराने इस किले में सात फेरे लेंगी Hansika Motwani! कब करेंगी शादी और कौन है दूल्हा?

इतना ही नहीं जहां एक तरह हंसिका के फैंस उनकी शादी की खबर से थोड़े चौंक गए हैं तो वहीं उनके ज्यादातर फैंस उनकी वेडिंग डेट और दूल्हे के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, उनके दुल्हे को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है और न ही एक्ट्रेस की और से ऐसा कोई पास्ट या जानकारी साझा की गई है, जिससे उनके दुल्हे की जानकारी हासिल हो सके।
इस एक्ट्रेस के साथ Uber ड्राइवर की बदतमीजी!
वहीं खबरों की माने तो उनके दूल्हे को लेकर बताया जा रहा है कि वो किसी पॉलिटिशियन का बेटा है और एक बड़ा बिजनेसमैन है। वहीं अगर हंसिका मोटवानी के बारे में बात करें, तो उन्होंने बेहद ही छोटी उम्र से इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। वो पहले कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
वहीं उनको लीड एक्ट्रेस के तौर पर असली पहचान साउथ फिल्मों से मिली है। आज के समय में उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनसे जुड़ी हर खबर पर अपनी नजरें बनाए रखते हैं। हालांकि, वो हमेशा से ही अपनी उम्र को लेकर सुर्खियों रही हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका साउथ में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं।
‘मैं उस पैसे को जला दूं, फाड़ू दूं, नाच में लुटाऊं…’, भड़के Salman Khan ने किसी को दिया ये दो टूक जवाब?