हंसराज हंस-जसबीर जस्सी को सिखाया म्यूजिक, संगीत गुरु पूरन शाह कोटी का अनूठा रहा सफर

Last Updated:December 22, 2025, 19:25 IST
पंजाबी संगीत के दिग्गज गायक पूरन शाह कोटी का निधन हो गया है. उन्होंने तमाम पंजाबी गायकों के गुरु हैं. उन्होंने हंसराज हंस-जसबीर जस्सी जैसे पॉपुलर गायकों को ट्रेनिंग दी थी. वे मशहूर गायक मास्टर सलीम के पिता हैं. आइए, म्यूजिक जर्नी के बारे में करीब से जानते हैं.
ख़बरें फटाफट
पूरन शाह कोटी, मशहूर गायक मास्टर सलीम के पिता हैं. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: पंजाबी संगीत और कला जगत से एक बेहद दुखद खबर आई है. प्रसिद्ध गायक मास्टर सलीम के पिता और प्रतिष्ठित संगीत गुरु पूरन शाह कोटी का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका जाना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे संगीत जगत के लिए भी अपूरणीय क्षति है. पूरन शाह कोटी ने अपने जीवन में संगीत की दिशा निर्धारित की और कई बड़े कलाकारों को सफलता के शिखर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरन शाह कोटी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. उन्हें जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर सुनकर परिवार सहित पूरे पंजाबी संगीत समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई.
संगीत जगत में अहम योगदानपंजाबी संगीत में पूरन शाह कोटी का योगदान महत्वपूर्ण रहा है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने मास्टर सलीम को बचपन से ही संगीत के लिए प्रेरित किया और हर कठिन समय में उनका हौसला बढ़ाया. मास्टर सलीम ने कई बार मंचों पर यह स्वीकार किया है कि उनके पिता का आशीर्वाद और मार्गदर्शन ही उनकी सफलता का मुख्य कारण रहा है.
पॉपुलर गायकों को दी ट्रेनिंगपूरन शाह कोटी ने कई पॉपुलर गायकों को ट्रेनिंग दी है, जिनमें हंसराज हंस और जसबीर जस्सी जैसे मशहूर गायक शामिल हैं. बब्बू मान को भी उन्होंने शुरुआती दौर में मार्गदर्शन और मंच प्रदान किया, जिससे उन्हें पहचान मिली और वे संगीत जगत में खुद को स्थापित कर सके. पूरन शाह कोटी का जीवन और संगीत के क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा. उनके निधन से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है, लेकिन उनके प्रशिक्षित कलाकार उनके योगदान की गाथा को आगे बढ़ाते रहेंगे.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 22, 2025, 19:25 IST
homeentertainment
हंसराज हंस-जसबीर जस्सी को सिखाया म्यूजिक, संगीत गुरु पूरन शाह का अनूठा सफर



