Hanuman Beniwal said Governor Post of Useless it should be abolished know with whom | Rajasthan Politics: आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान

Rajasthan Politics: आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक विवादित बयान देते हुए कहा राज्यपाल का पद बेकार है। उन पर बहुत खर्च होता है। खर्च को देखेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे।
rajasthan politics राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक विवादित बयान देते हुए कहा, राज्यपाल का पद बेकार है, क्योंकि उन पर बहुत खर्च होता है। बेनीवाल ने कहा कि ज्यादातर राज्यपालों को 80 साल की उम्र पार करने पर पद दिया जाता है। किसी नेता को मुख्यधारा की राजनीति से हटाने के लिए उन्हें राज्यपाल के पद पर बिठाया जाता है। वैसे भी राज्यपाल का पद बेकार है, इसमें बहुत खर्च होता है। इनके चाय, नाश्ते और खाने पर होने वाले खर्च को देखेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे। जबकि इनका काम सरकार द्वारा लिखित में दी गई बातों को पढ़ने तक ही सीमित है, बल्कि सरकार को इसे खुद ही पढ़ना चाहिए। आखिर ये पोस्ट किसलिए है, इस छोटे से काम के लिए राज्यपाल, इसे ख़त्म किया जाना चाहिए, क्योंकि राज्यपाल केवल एक डाकिया का काम कर रहे हैं।